search

Jio Hotstar पर इन पांच साउथ मूवीज का कब्जा, बॉलीवुड फिल्मों से दस गुना ज्यादा मिलता है थ्रिल

deltin33 1 hour(s) ago views 493
  

जियो हॉटस्टर की शानदार साउथ मूवीज  



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Top 5 South Movie On Jio Hotstar: साउथ फिल्मों हमेशा से ऑडियंस की पहली पसंद मानी जाती हैं। इनमें जिस तरह का मनोरंजन और थ्रिल देखने को मिलता है, वैसा हिंदी सिनेमा की मूवीज में बहुत कम बार नजर आता है। ऐसे में हम आपको जियो हॉटस्टार पर मौजूद साउथ सिनेमा की सबसे बेहतरीन टॉप-5 मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एंटरटेनमेंट के मामले में बॉलीवुड फिल्मों पर भी भारी पड़ती हैं।  
रोंथ (Ronth)

क्राइम थ्रिलर हमेशा से ओटीटी पर सबसे अधिक पसंद किया जाना वाला जॉनर माना जाता है। इस कड़ी में आप मलयालम सिनेमा की फिल्म रोंथ का नाम ले सकते हैं, जिसका लेखन और निर्देशन शाही कबीर ने किया है। इस मूवी में दो पुलिस वाले मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश करते हैं। दिलीश पोथन और रोशन मैथ्यू जैसे लोकप्रिय साउथ सिनेमा के कलाकारों ने रोंथ में अहम भूमिकाओं को अदा किया है। जियो हॉटस्टार पर मौजूद इस मूवी को आप फुल ऑन एंटरटेनमेंट के लिए आसानी से देख सकते हैं।  

यह भी पढ़ें- Netflix पर 131 मिनट की नई फिल्म बन गई Most Watch, 12 दिनों से कर रही ट्रेंड

  
मंजुमेल बॉयज (Manjummel Boys)

लिस्ट में अगला नाम फिल्म मंजुमेल बॉयज का शामिल होता है, जो सर्वाइवल थ्रिलर के तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर खूब देखी जाती है। अभिनेता सौबिन शाहिर स्टारर ये फिल्म एक वास्तिवक घटना पर आधारित है, जिसमें दोस्तों का एक ग्रुप अपने एक दोस्त की जान बचाने के लिए हर हद से गुजर जाता है।  

  
लोकाह चैप्टर 1- चंद्रा (Lokah Chapter 1- Chandra)

बीते साल साउथ सिनेमा की तरफ से सुपरहीरो जॉनर वाली एक धांसू फिल्म लोकाह चैप्टर 1- चंद्रा को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। अभिनेत्री कल्याणी प्रियदर्शन की इस मूवी ने कमर्शियल तौर पर देश और दुनिया में बंपर कलेक्शन करके दिखाया गया था। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार लोकाह मस्ट वॉच मूवी बनी थी।  

  
पदक्कलम (Padakkalam)

साउथ सिनेमा सिर्फ सस्पेंस, एक्शन और क्राइम थ्रिलर मूवीज नहीं बनाता, बल्कि फैंटेसी कॉमेडी के मामले में पदक्कलम जैसी शानदार मूवीज भी पेश की जा चुकी है, जिसने सही मयानों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आकर इसने जमकर धमाल मचाया है।  

  
थुडारम (Thudaram)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म थुडारम को सबसे बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर जाना जाता है। सिर्फ सिनेमाघरों में ही नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने के बाद ये मस्ट वॉच बनी रही।  

  

यह भी पढ़ें- 1 घंटा 53 मिनट की फिल्म ने Netflix पर मचाई सनसनी, दिमाग खोल देगी मूवी की कहानी; IMDb पर मिली 7.1 की रेटिंग
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462117

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com