ईरान छोड़ने के लिए भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी (फोटो-रॉयटर्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने आज गुरुवार, 15 जनवरी को अपने नागरिकों को ईरान छोड़ने के लिए एडवाइजरी जारी की है। ईरान में भारी तनाव के बीच सुरक्षा चिंताओं को मद्देनजर रखते हुए वहां से भारतीय नागरिकों को निकालने की योजना बनाई है।
तेहरान से नई दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट कल शुक्रवार, 16 जनवरी को रवाना होगी। जम्मू और कश्मीर छात्र संघ (जेकेएसए) ने एक बयान जारी कर कहा, \“सभी छात्रों का विधिवत पंजीकरण हो चुका है, भारतीय दूतावास ने उनके व्यक्तिगत विवरण और पासपोर्ट एकत्र कर लिए हैं और पहले बैच को सुबह 8 बजे तक तैयार रहने के लिए कहा गया है।\“
यह भी पढ़ें- ईरान में तख्तापलट होने से भारत को होगा नुकसान, लेकिन चीन-पाकिस्तान को कैसे मिलेगा फायदा?
यह भी पढ़ें- दिल्ली-न्यूयॉर्क फ्लाइट के लौटने के बाद एअर इंडिया के विमान में आई खराबी, इंजन में घुस गया सामान |