रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती यात्री कोमल।
जासं, आगरा। मरुधर एक्सप्रेस से अयोध्या से जयपुर जा रही महिला यात्री को हार्ट अटैक पड़ गया। चलती ट्रेन में अटैक पड़ने की शिकायत रेलवे हेल्पलाइन में की गई। रेलवे अधिकारियों ने बिना समय गंवाए महिला को इलाज उपलब्ध कराया। नदवई, भरतपुर राजस्थान स्टेशन में ट्रेन को रोकागया और रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की तबीयत खराब होने की जानकारी स्वजन को भी दी गई।
जयपुर की 52 वर्षीय कोमल धार्मिक यात्रा पर निकली थीं। गुरुवार को अयोध्या से एसी कोच एम-2 की सीट नंबर 52 में सवार हुईं। कोमल अयोध्या से जयपुर जा रही थीं। ट्रेन नदवई रेलवे स्टेशन के पास रही होगी। चलती ट्रेन में कोमल को हार्ट अटैक पड़ गया। यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे हेल्प लाइन 139 पर की।
रेलवे स्टाफ ने कोमल को इलाज उपलब्ध कराया। नदवई स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। एंबुलेंस से कोमल को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। समय पर इलाज मिलने से कोमल की तबीयत में सुधार आया। जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कोमल की हालत पहले से बेहतर है। समय पर शिकायत मिलने और रेलवे स्टाफ द्वारा ठोस कदम उठाया गया। इससे महिला की जान बच गई। |
|