नई दिल्ली। आधार कार्ड आज हमारी पहचान बन चुका है। इसके बिना कोई भी जरूरी काम करना संभव नहीं है। अगर आधार कार्ड में लगी फोटो धुंधली या खराब हो, तो ऐसे में इसका आप कही भी उपयोग नहीं कर पाएंगे। इसलिए आधार कार्ड में सही फोटो होना जरूरी है।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1- सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- यहां आपको Aadhaar Enrolment या Correction वाले ऑप्शन पर जाकर, फॉर्म
डाउनलोड करन होगा।
स्टेप 3- अब फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर पूछी गई जानकारी को दर्ज करें।
स्टेप 4- इसके बाद फॉर्म सहित मांगे गए दस्तावेज लेकर पास में स्थित आधार सेवा केंद्र जाएं।
स्टेप 5- फिर बायोमेट्रिक तरीके से आपकी पहचान वेरीफाई होगी। उसी समय आपकी नई फोटो भी क्लिक की जाएगी।
स्टेप 6- आपको इस फोटो के लिए 100 रुपये सहित जीएसटी देना होगा। इसके बाद आपको एक स्लिप भी मिलेगी। इस स्लिप में यूआरएन (Updated Request Number) लिखा होगा।
इस तरह से आप आसान स्टेप्स में आधार में लगी फोटो को बदल सकते हैं।
अगर आप मोबाइल और नाम चेंज करना चाहते हैं, तो ये काम आधार ऐप के जरिए पूरा कर सकते हैं।
Aadhaar App में कैसे बदले नाम?
स्टेप 1- सबसे पहले आधार ऐप में आधार नंबर और ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।
स्टेप 2- अब यहां Update Aadhaar Online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद यहां नाम वाले विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब मांगे गए जरूरी दस्तावेज और डिटेल्स दर्ज कर दें।
स्टेप 5- अंत में आपको अपडेट शुल्क भरकर सबमिट करना होगा।
स्टेप 6- यहां आप अपडेट स्टेटस में जाकर अपना स्टेटस भी पता कर सकते हैं। इसके जरिए पता लगा सकते हैं कि आपका अपडेट कब तक पूरा होगा।
Aadhaar App में मोबाइल नंबर कैसे बदले?
स्टेप 1- इसके लिए भी सबसे पहले Update Aadhaar Online वाले ऑप्शन पर जाएं।
स्टेप 2- अब फेस स्कैन या ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन करें।
स्टेप 3- वेरिफिकेशन के बाद आपको नया नंबर दर्ज करना होगा। अगर अन्य कोई डिटेल मांगी गई है, तो इसे भी दर्ज करें।
स्टेप 4- अब मांगी गई फीस सबमिट कर, एप्लीकेशन सबमिट कर दें।
स्टेप 5- अब यहां आप स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
क्या है यूआरएन नंबर?
स्लिप में जो यूआरएन नंबर दिया गया है, उसके जरिए आप फोटो कब तक अपेडट होगी, इस बारे में जानकारी ले सकते हैं। आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर यूआरएन नंबर के जरिए फोटो से जुड़ा स्टेटस चेक कर सकते हैं।फोटो अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है। |
|