प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, नवानगर (बलिया)। खरमास की समाप्ति के साथ ही जिले में मांगलिक आयोजनों की तैयारी तेज हो गई है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार वर्ष 2026 में विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए फरवरी और मार्च में कुल 19 दिन ही शुभ लग्न उपलब्ध रहेंगे।
ज्योतिषाचार्य पं. भानुप्रकाश तिवारी ने बताया कि 11 दिसंबर 2025 से शुक्र ग्रह अस्त अवस्था में था, जिसके कारण विवाह और मांगलिक कार्य बंद थे। 1 फरवरी 2026 को शुक्र ग्रह उदित होगा, लेकिन उदय के तीन दिन तक वह बालक अवस्था में रहेगा, जिसे शुभ कार्यों के लिए वर्जित माना जाता है।
इसलिए 4 फरवरी 2026 से ही विवाह के शुभ लग्न प्रारंभ होंगे। फरवरी में शुभ दिन 4, 5, 6, 10, 11, 12, 13, 14, 19, 20, 21, 24, 25, 26 फरवरी व मार्च में 9, 10, 11, 12, 14 मार्च शुभ हैं।
इन दिनों विवाह के अलावा गृह प्रवेश, नामकरण संस्कार, मुंडन, जनेऊ, हवन-यज्ञ, वाहन क्रय, भूमि पूजन और भवन निर्माण जैसी मांगलिक कार्य भी किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी में पीएम द्वारा गोद लिए गए 7 गांव सौर ऊर्जा से होंगे रोशन, 500 परिवारों को मुफ्त मिलेगी सुविधा |