उज्जवला लाभार्थियों को दीपावली और होली पर मिलेगा मुफ्त सिलेंडर रिफिल।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उज्जवला योजना की लाभार्थियों को दीपावली पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर रिफिल का उपहार मिलेगा। इसके बाद होली के त्योहार पर भी एक सिलेंडर रिफिल दी जाएगी। इसके लिए कैबिनेट की बैठक में इसके प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। सिलेंडरों के वितरण पर 1385.34 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को निश्शुल्क एलपीजी सिलेंडर दिए गए हैं। इसके बाद भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में दीपावली और होली पर इन लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल देने का वादा किया था।lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,news,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Semiconductor project Lucknow,Uttar Pradesh investment,Yamuna Expressway Authority,Employment opportunities Lucknow,Vama Sundari Investments,Semiconductor policy UP, सेमीकंडक्टर, यूपी की खबर, बरेली की खबर, योगी कैबिनेट, यूपी कैबिनेट, यूपी में निवेश, यूपी में रोजगार, वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स,Uttar Pradesh news
प्रदेश में वर्तमान में इस योजना की 1.86 करोड़ लाभार्थी महिलाएं हैं। सरकार हर साल निश्शुल्क रिफिल सिलेंडर का अपना वादा पूरा कर रही है। अब दीपावली से पहले शुक्रवार को हुई कैबिनेट में चालू वित्तीय वर्ष में हर लाभार्थी को दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर रिफिल प्रदान करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई।
यह भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting: 5.88 लाख छात्र-छात्राओं को सीएम योगी का दिवाली गिफ्ट, मिलेगी पिछले सत्र की छात्रवृत्ति
 |