जागरण संवाददाता, वाराणसी। आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने बुधवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्य रूप से किशन दीक्षित, मनोज यादव, मनीष यादव और शुभम सेठ सहित कई सम्मानित साथी उपस्थित रहे। मनोज यादव और मनीष यादव ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
दर्शन के बाद एक प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार में मिठाई भी खाई। उन्होने कहा कि वह अक्सर काशी आते रहते हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन का सौभाग्य मिला। आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी। |