ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में जीएसटी की दरें कम होने के बाद एंट्री लेवल की हैचबैक कारों की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। पांच लाख रुपये से कम कीमत में किस निर्माता की ओर से किस गाड़ी को ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti S Presso
वाहन निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से एस प्रेसो को बाजार में उपलब्ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत की 3.50 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट को 5.25 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसे पेट्रोल के साथ ही सीएनजी में भी उपलब्ध करवाया जाता है।
Maruti Alto K10
मारुति की ओर से ही ऑल्टो के-10 को भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से इसे भी पेट्रोल के साथ ही सीएनजी के विकल्प के साथ ऑफर किया जा रहा है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3.70 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है।
Maruti Celerio
वाहन निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से सेलेरियो को बाजार में उपलब्ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली इस कार की एक्स शोरूम कीमत की 4.67 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट को 6.73 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसे पेट्रोल के साथ ही सीएनजी में भी उपलब्ध करवाया जाता है।
Renault Kwid
रेनो की ओर से भी क्विड को पांच लाख रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.30 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत छह लाख रुपये तक है।
Tata Tiago
टाटा मोटर्स की ओर से भी हैचबैक सेगमेंट में टाटा टियागो की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.57 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसे भी पेट्रोल के साथ सीएनजी के विकल्प के साथ ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.82 लाख रुपये तक है। |
|