LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 337
School Holidays
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में ठंड का कहर लगातार जारी है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली व हरियाणा सहित अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में ज्यादा ठंड और कोहरा देखने को मिल रहा है। ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। नोएडा व गाजियाबाद में पहले से ही छुट्टियों को 15 जनवरी तक बढ़ाया गया था।
प्रयागराज में 20 जनवरी तक स्कूल बंद
प्रयागराज जिला प्रशासन ने माघ मेले के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व ठंड में सुधार न होने के चलते कक्षा वीं तक के स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश सरकारी के साथ ही सभी निजी स्कूलों पर भी समान रूप से लागू रहेगा।
चंडीगढ़ में 19 जनवरी को खुलेंगे स्कूल
शीतलहर के चलते छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर चंडीगढ़ प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियों 17 जनवरी तक एक्सटेंड किया गया है। चूंकि 18 जनवरी को रविवार पड़ रहा है ऐसे में 19 जनवरी को पुनः स्कूलों को ओपन किया जायेगा।
इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा में 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन है। गुजरात में भी उत्तरायण उत्सव के चलते आज यानी 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। इन राज्यों के अलावा तमिलनाडु में ठंड और पोंगल के चलते स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद रखा जायेगा। छात्र या उनके अविभावक स्कूलों की छुट्टियों की लेटेस्ट अपडेट के लिए स्कूलों में संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- टीचर बनने के लिए बहुत से कोर्सेज हैं उपलब्ध, 12th या ग्रेजुएशन के बाद सीधे ले सकते हैं प्रवेश |
|