search

खगड़िया : भैंसों की तस्करी के दौरान ट्रक पलटने से 10 भैंसों की मौत, आखिर कहां ले जाया जा रहा था इसे

cy520520 1 hour(s) ago views 383
  

खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र में एनएच 31 के मटिहानी ढाला के समीप बड़ा ट्रक पलट गया।  



जागरण संवाददाता, खगड़िया। खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र में एनएच 31 के मटिहानी ढाला के समीप एक बड़ा ट्रक पलटने से 10 भैंसों की मौत हो गई। सभी भैंसें ट्रक पर लोड थीं और बेगूसराय से नवगछिया की ओर ले जाई जा रही थीं। घटना की सूचना मिलते ही मानसी थाना का गश्ती दल मौके पर पहुंचा। इसके बाद मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार भी पहुंचे। उन्होंने ट्रक के नीचे दबी भैंसों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन 10 भैंसों की मौत हो चुकी थी। चार-पांच भैंसें घायल थीं, जिन्हें इलाज के लिए मानसी पशु अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद कुछ भैंसों के भाग जाने की भी सूचना मिली है।

यह घटना बुधवार को हुई। मानसी पशु अस्पताल के पशु चिकित्सक ने मृत भैंसों का पोस्टमार्टम किया। मृत भैंसों को गंगा नदी किनारे खोदे गए गड्ढे में दफनाया गया। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि ट्रक का चालक और उपचालक भागने में सफल रहा। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक मालिक तथा चालक-उपचालक का पता लगाया जा रहा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भैंसों को ट्रक पर कहां लादा गया था और उन्हें कहां ले जाया जा रहा था।
सड़क हादसा में बाइक का पता नहीं

परबत्ता (खगड़िया)। पसराहा थाना क्षेत्र के कोरचक्का के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत बीते मंगलवार की रात हुई थी मृतकों में भागलपुर जिले के भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मोजमा गांव के 19 वर्षीय प्रशांत कुमार और गनोल गांव के सुमित कुमार शामिल थे दोनों भरतखंड गांव की ओर से बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे इस दौरान कोरचक्का के समीप विपरीत दिशा से आ रहे चार चक्का वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया जिससे प्रशांत कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई सूचना पर पहुंची पसराहा पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल सुमित कुमार को इलाज के लिए गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक का पोस्टमार्टम बाद शव को पसराहा पुलिस ने मृतक के स्वजनों को बुधवार को सुपुर्द कर दिया किंतु दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल और दुर्घटना में शामिल वाहन का पता पुलिस बुधवार की संध्या तक नहीं लगा सकी आखिर मृतक जिस बाइक पर सवार थे वह बाइक कहां है और जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई है उसे गाड़ी का भी आता पता नहीं है हालांकि मृतक यदि हेलमेट के साथ रहते तो उसकी जान बच सकती थी पुलिस जांच में या सामने आया है कि मृतक हेलमेट के साथ भी नहीं थे पसराहा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष रिशु कुमार ने बताया कि विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है शीघ्र वाइक और वाहन का पता चल जाएगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147925

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com