संवाद सूत्र, सरोजनीनगर। सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान के तहत बुधवार को सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम बिजनौर में अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव एवं उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर अंकित शुक्ला के निर्देशन में नगर निगम व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटवाया।
कार्रवाई के दौरान सहायक नगर आयुक्त रामेश्वर प्रसाद, तहसीलदार नगर निगम अरविंद पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने गाटा संख्या 376 (क्षेत्रफल 0.608 हेक्टेयर), जो राजस्व अभिलेखों में बंजर भूमि के रूप में दर्ज है, अतिक्रमण मुक्त कराया। उक्त भूमि पर अस्थायी प्लाटिंग, बाउंड्रीवाल एवं टीन शेड के मकान बनाकर अवैध कब्जा किया गया था, जिसे जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि की बाजार कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी में दोपहिया वाहनों के लिए नियमों में बड़ा बदलाव, 3 महीने के लिए लाइसेंस भी हो सकता है सस्पेंड |