search

औरैया में ज्वेलरी कारीगर की नृशंस हत्या, धारदार हथियार से गला रेता; एक दिन पहले ही पत्नी- बेटे को भेज दिया था घर

Chikheang 1 hour(s) ago views 956
  

हत्या की सूचना मिलने पर कारोबारी जुटे। जागरण, सहदुल्ला का फाइल फोटो। पुलिस



जागरण संवाददाता, औरैया। Auraiya Jewellery Artisan Murder: सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार तिराहे के हलवाई खाना बाजार में एक मकान के कमरे में सोने-चांदी के अभूषण बनाने वाले कारीगर का खून से लथपथ शव मिला। उसका धारदार हथियार से गला रेता गया था। घटना पता लगने पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने छानबीन की।

कारीगर बंगाल प्रांत के हुगली जिले में देवानबेरी गांव निवासी था। जो पांच वर्षों से पत्नी व तीन वर्षीय बच्चे के साथ किराये के कमरे में रह रहा था। वह अलग-अलग ज्वैलर्स की दुकानों का काम करता था। वारदात बुधवार शाम करीब साढे चार बजे की है। मंगलवार को उसने पत्नी व बच्चे को बंगाल के लिए फफूंद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठाया था।

करीब 33 वर्षीय सहदुल्ला पुत्र एसके अफसार सोने-चांदी के आभूषण बनाने का कार्य करता था। सर्राफा कारोबारियों में कुछ ने पुलिस को बताया कि सहदुल्ला वर्ष 2020 से किराये पर कमरा लेकर रहता था। दुकानों से आर्डर पर माल लेता था। जिसे बनाने के बाद वापस कर देता था। कमरे में ही उसका शव मिला। गले को बुरी तरह से रेता गया था।

पुलिस का कहना है कि चाकू या किसी अन्य धारदार हथियार से हत्या की गई है। घटनास्थल की जांच में सामने आया कि शराब की पार्टी कमरे में हुई थी। गिलास व पानी समेत नमकीन का खाली पैकेट मिला है। जिसे जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। वहीं आसपास की दुकानों व बाजार में लगे सीसी कैमरे की फुटेज को जांचा गया। पत्नी व बच्चे के संबंध में जानकारी की जा रही है।

वहीं बाजार के कुछ लोगों ने बताया कि सहदुल्ला को सुबह 11 बजे के करीब बाजार में देखा गया था। गुमटी मोहाल अमन ने पुलिस को बताया कि वह आयुर्वेदिक दवाओं का काम करता है। सहदुल्ला ने उससे दवा के लिए कहा था। उससे बात करने के लिए फोन मिला गया तो वह स्विच आफ था। जिस वजह से वह उसे देखने के लिए आया था। कमरा बंद था। आवाज दी लेकिन कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली तो कुछ लोगों को जानकारी दी।

इस बीच व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बब्लू बाजपेयी समेत कई अन्य व्यापारी नेता पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। जानकारी होने पर सदर कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह टीम के साथ पहुंचे। कुछ देर में एएसपी आलोक मिश्रा, सीओ अशोक सिंह व फोरेंसिक टीम पहुंच गई। साक्ष्यों को जुटाया गया। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
काल डिटेल से खुल सकता है हत्या का राज

कमरे में बिस्तर पर मृत मिले सहदुल्ला का ऊपरी बदन उघारे था। सिर्फ नीले की रंग की लोअर पहने था। घटनास्थल को देखते हुए पुलिस मान रही कि सोते समय हमला किया गया है। सहदुल्ला उलटा पड़ा था। उसके मोबाइल फोन की काल डिटेल को जांचा जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि उसके और साथी कहां रहते हैं। कुछ सर्राफा कारीगरों व दुकानदारों से बातचीत की गई है। जानकारी होने पर पता लगा कि सहदुल्ला के साथ एक युवक भी कमरे में साथ रहता था। जो कि रिश्तेदार बताया गया। मंगलवार को सहदुल्ला ने पत्नी व तीन वर्षीय बेटे को युवक के साथ फफूंद स्टेशन पर छोड़ा था।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151869

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com