आठ स्थानों पर लगने लगा सिग्नल।
जागरण संवाददाता, गयाजी। शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त और आधुनिक बनाने की दिशा में नगर निगम ने पहल की है।
बुधवार को नगर निगम कार्यालय परिसर पर में ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगा रही लार्सन एंड टूब्रो कंपनी ने भूमि पूजन किया।
कंपनी के पदाधिकारी अंकित कुमार ने कहा कि भूमि पूजन के साथ शहर में ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने का काम प्रारंभ किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सुरक्षित सुशासित शहर योजना के तहत काम किया जा रहा है। बढ़ते ट्रैफिक दबाव, सड़क दुर्घटनाओं और निगरानी व्यवस्था में सुधार को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख स्थलों पर नई तकनीकी सुविधाएं लगाने का काम किया गया।
शहर के आठ प्रमुख चौराहों पर आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाई जाएगी। इनसे यातायात प्रबंधन में काफी सुधार होगा।
नई सिग्नल प्रणाली में टाइमिंग कंट्रोल, सेंसर बेस्ड ऑपरेशन और इमरजेंसी वाहन पहचान जैसे फीचर शामिल होंगे। ट्रैफिक सिग्नल लाइट को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम परिसर में नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया जा रहा है।
इन स्थानों पर लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल
शहर के राय काशी मोड, कचहरी के सामने, जिलाधिकारी कार्यालय के गोलंबर के पास, जीबी रोड छत्ता मस्जिद के सामने, नादरागंज मस्जिद के सामने, मिर्जा गालिब कालेज मोड़, रेलवे अस्पताल के पास, कोतवाली मोड़ और रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर चिह्नित किया गया है।
सीसीटीवी से पैनी नजर
इसके साथ ही अपराध नियंत्रण और सार्वजनिक स्थानों की निगरानी को मजबूत करने के लिए शहर के 75 स्थानों पर हाई रिजाल्यूशन सीसीटीवी भी लगेंगे।
इन कैमरों की मदद से न केवल भीडभाड़ वाले क्षेत्रों पर नगर रखी जाएगी। बल्कि किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई संभव होगी।
कैमरों की लोकेशन इस तरह तय की जाएगी जिससे अधिकतम क्षेत्र कवर हो सके और निगरानी में कोई आधा न आए। साथ ही नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रहेगा।
नियंत्रण कक्ष में न सिर्फ निगरानी होगी बल्कि जरूरत पड़ने पर पुलिस विभाग को तत्काल सूचना भी दी जाएगी। |
|