सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सूत्र, चायल। एयरपोर्ट क्षेत्र के गौसपुर कटहुला गांव के समीप मोहिनी चौराहा पर मंगलवार की रात सड़क हादसे में प्रतियोगी छात्र की मौत हो गई। जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को लेकर स्वजन में कोहराम है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्रयागराज के धूमनगंज में पीपलगांव झलवा निवासी 26 वर्षीय नौरंग यादव पुत्र स्वर्गीय चुन्नू लाल यादव बीए की पढ़ाई करने के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मृतक के बड़े भाई रवि कुमार यादव ने बताया कि नौरंग तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मंगलवार को वह मोटर साइकिल लेकर गांव के साथी आशुतोष और शौर्य चतुर्वेदी के साथ एयरपोर्ट स्थित एक चाय की दुकान में चाय पीने गए थे।
वापस घर लौटते समय रात करीब आठ बजे जैसे ही वह थाना से चंद कदम दूरी मोहिनी चौराहा के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। हादसे में नौरंग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आशुतोष और शौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं, रोते बिलखते हुए मृतक के स्वजन भी पहुंचे। पुलिस ने स्वजन से पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की सहायता से जांच की जा रही है। |
|