search

जिस बेटे को कराया MBA, उसी ने गोली मारकर कैंसर पीड़ित पिता को मौत के घाट उतारा, फिर हवालात में बैठकर बहाने लगा आंसू

Chikheang 3 hour(s) ago views 451
  

आरोपित अबुबकर व मृतक ताहिर का फाइल फोटो  






जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। कैंसर से पीड़ित वृद्ध पिता की दो गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपित पुत्र एमबीएम पास है। हत्या करने के बाद आरोपित पुत्र को पछतावा हो रहा है, वह थाने की हवालात में बैठा सारा रात आंसू टपकाता रहा।
उसने पिता के बेरोजगार कहने पर गुस्से में आकर पिता पर गोली चला दी थी। इससे पिता की मौत हो गई। बेटे ने वृद्ध पिता की परवरिश को कलंकित कर दिया।

कोतवाली देहात की भूड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव अकबरपुर में बेरोजगारी का ताना देने पर अबुबकर ने अपने वृद्ध कैंसर पीड़ित पिता ताहिर की गर्दन और टांग में गोली मारकर हत्या कर दी थी। थाना पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित बेटे को शाम गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

हालांकि हत्यारोपित पुत्र को अब पछतावा हो रहा है। हवालात में उसने कहा कि अल्लाह उसे इस अपराध के लिए कभी माफ नहीं करेगा। गुस्से में आकर उसने पिता की हत्या कर दी। जिसने कैंसर की बीमारी से पीड़ित होने के बाद भी खेतीबाड़ी एवं मजदूरी कर उसे ही नहीं उसके बड़े भाई अबुअजर को एमबीए तक की पढ़ाई कराई।

रोते हुए आरोपित ने कहा कि वह अब समाज में किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहा और अब वह जीना नहीं चाहता। मैं अब अपने बड़े एवं छोटे भाई-बहन के सामने कैसे खड़ा हो पाऊंगा। वह और अम्मी उसे कभी माफ नहीं करेंगी। आरोपित ने कहा कि उससे बहुत बड़ा अपराध हुआ है, जिसका उसे पछतावा है।

यह भी पढ़ें- बेटे ने पिता को उसी की लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर मौत के घाट उतारा, सह नहीं सका बेरोजगार होने का ताना  
आरोपित का शक था उसका पिता बड़े व छोटे भाई को अधिक चाहते थे

वृद्ध पिता के हत्यारोपित पुत्र अबुबकर ने बताया कि उसने तीन वर्ष सऊदी अरब में चालक की नौकरी की और वहां से कमाए सारी रुपये पिता को दे दिए। उसने एक भी रुपये की सेविंग नहीं की। पिता ने एक वर्ष पहले बीसा कालोनी स्थित जमीन 47 लाख रुपये की बेची थी, जिसमें से उसे एक भी रुपया नहीं दिया गया।

सारी रकम बड़े भाई अबुअजर जो एक मोबाइल कंपनी में प्रबंधक है और छोटे भाई जाहिर को दे दी। इसके अलावा हमेशा उससे झगड़ा करते ताना देते रहते थे। इससे उसे शक होने लगा कि पिता बड़े व छोटे भाई से अधिक प्यार करते हैं और उससे नहीं चाहते हैं।
मंगलवार की सुबह से ही पिता ने गाली-गलौज करते हुए बेराेजगारी का ताना देने शुरू कर दिए। गुस्से में आकर उसने पिता की लाइसेंसी राइफल से उन पर गोली चला दी।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151854

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com