search

थिएटर में भेजा फ्राई करने वाली इस मूवी का OTT पर दबदबा, 2.3 मिलियन व्यूज के साथ डिजिटल दुनिया पर कर रही है राज

LHC0088 Yesterday 17:27 views 318
  

OTT पर दिसंबर से जनवरी तक इस फिल्म का रहा दबदबा/ फोटो- Youtub



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी के आने से कहीं न कहीं मेकर्स को एक बहुत बड़ी राहत मिली है। कभी-कभार उनकी जो फिल्में थिएटर्स में नहीं चल पाती हैं, वह ओटीटी पर रिकॉर्ड कायम कर देती हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यामी गौतम और इमरान हाशमी की \“हक\“ है, जिसकी कहानी शाजिया बेगम की है। फिल्म को तारीफें खूब मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमाल नहीं कर पाई।

इससे अपोजिट एक फिल्म थिएटर में ऐसी आई थी, जिसकी कहानी का न तो कोई हाथ था न पैर। थिएटर में बैठकर इस फिल्म को बर्दाश्त करना फैंस के लिए मुश्किल हो गया था। हालांकि, ये फिल्म जब ओटीटी पर आई, तो ट्रेंड करने लगी और अभी तक इसने अपना दबदबा कायम रखा है। इस वक्त OTT प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म कौन सी है, नीचे पढ़ें विस्तार से:
2 घंटे 29 मिनट देखना था मुश्किल

जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, वह हॉरर कॉमेडी जॉर्नर की है। एक दिन लड़का हाइकिंग के लिए जंगल में घूमते हुए जाता है और वहां पर एक बड़ा सा जानवर उनके पीछे पड़ जाता है। लड़के के सभी दोस्त उसे छोड़कर भाग जाते हैं, तभी एक जंगल में रहने वाली और खून पीने वाली लड़की उसे बचाती है। धीरे-धीरे उसे उस लड़की से प्यार हो जाता है।

यह भी पढ़ें- Thamma OTT Release: थामा की ओटीटी रिलीज का चल गया पता, ऑनलाइन देखने के लिए करना पड़ेगा ये काम

जब लड़की के कबीले के लोगों को ये पता चलता है कि उसके पास एक इंसान है, तो वह लड़की को बंदी बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन लड़का उसे अपनी दुनिया यानी कि आम इंसान की दुनिया में ले आता है। यहां से धीरे-धीरे कहानी आगे बढ़ती है और एक दिन लड़का, लड़की को खरगोश का मास खाते हुए देख लेता है। लड़की उसे अपनी सच्चाई बताती है और कहती है कि वह बेताल की दुनिया से आई है। ऐसे ही फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। अब तक तो आपको अंदाजा हो गया होगा कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं, अगर नहीं, तो बता दें कि बात फिल्म \“थामा\“ की हो रही है, जो इस वक्त ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है।

  
किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं \“थामा\“?

\“स्त्री-2\“ के साथ दिनेश विजन ने हॉरर कॉमेडी का लेवल इतना हाई कर दिया था कि फैंस को उम्मीद थी कि \“थामा\“ धमाका करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो कर ली, लेकिन कहानी लोगों को कतई पसंद नहीं आई। डेढ़ महीने के बाद इस फिल्म को 16 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था।



महज 15 दिन के अंदर इस फिल्म को लास्ट फिल्म 2.3 मिलियन (23 लाख) से ज्यादा लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख लिया है। अभी ये फिल्म लगातार ट्रेंडिंग में बनी हुई है। अगर आपने अभी तक \“थामा\“ नहीं देखी है, तो इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Thamma On OTT: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर \“थामा\“ की दहशत, कब और कहां देखें आयुष्मान खुराना की हॉरर मूवी?
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150141

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com