LHC0088 • 5 hour(s) ago • views 237
अल्लू अर्जुन की नई फिल्म (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के पुष्पा भाऊ यानी अभिनेता अल्लू अर्जुन करीब 2 साल से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। इसके बावजूद आए दिन उनका नाम अपकमिंग मूवीज को लेकर चर्चा में बना रहता है। पुष्पा 2 की अपार सफलता के बाद अल्लू अर्जुन के करियर की 22वीं फिल्म का एलान हुआ था, जो निर्देशक एटली के डायरेक्शन में बन रही है।
अब अल्लू अर्जुन की एक और आने वाली नई मूवी की घोषणा मंकर संक्रान्ति के खास मौके पर कर दी गई है। जिसके लिए अल्लू ने साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर संग हाथ मिलाया है। आइए इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
अल्लू अर्जुन की अपकमिंग मूवी का एलान
लंबे समय से अल्लू अर्जुन और मास्टर मूवी निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म को लेकर चर्चा हो रही थी। खबर ये भी आई थी कि उनकी ये मूवी ठंडे बस्ते में चली गई है। लेकिन मकर संक्रान्ति के अवसर पर लोकेश ने अल्लू अर्जुन संग अपनी अपकमिंग फिल्म का आधिकारिक एलान कर हर किसी को सरप्राइज कर दिया है। दरअसल कुली फिल्म डायरेक्टर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस मूवी का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है, जिसमें एनिमेटेड वीडियो मौजूद है।
यह भी पढ़ें- Dhurandhar की राह पर Deepika Padukone, अल्लू अर्जुन के साथ आ रही साई-फाई में लगेगा ये फॉर्मूला?
इस वीडियो में अल्लू अर्जुन की झलक भी देखने को मिल रही है, जो घने जंगल और जंगली जानवरों के बीच दिखाई दे रहे हैं। एलान के बाद अभिनेता की इस मूवी को लेकर सुर्खियों को बाजार गर्म हो गया है। हालांकि, अभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन ये जरूर बताया गया है कि इसी साल से इसकी शूटिंग आरंभ होगी।
Blessed with the best @alluarjun #AALoki
Looking forward to kicking off this journey with you sir 🤗
Let\“s make it a massive blast
Once again with my brother @anirudhofficial #AA23 #LK7 @MythriOfficial pic.twitter.com/AZpufiNI2t — Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) January 14, 2026
बता दें कि अल्लू अर्जुन के एक्टिंग करियर की ये 23वीं फिल्म होगी, जबकि 7वीं बार ऐसा होगा जब लोकेश कनगराज किसी मूवी के डायरेक्शन की कमान सभांलेंगे। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर इस मूवी का अनाउंसमेंट वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्में
लोकेश कनगराज के साथ नई फिल्म के एलान के बाद अब अल्लू अर्जुन की अपकमिंग मूवीज की लिस्ट काफी लंबी हो गई है, जिनमें निर्देशक एटली संग AA22xA6 और सुकुमार की पुष्पा 3 का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 भगदड़ मामले में Allu Arjun के खिलाफ चार्जशीट दायर, एक साल बाद पुलिस ने लिया एक्शन |
|