पिता लालू प्रसाद यादव के साथ तेज प्रताप यादव। ANI
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में दही-चूड़ा भोज हमेशा से सियासत में नई लकीरें खींचने वाला रहा है। इस साल भी कुछ ही ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव दही-चूड़ा भोज के बहाने एक बार फिर परिवार से लेकर विपक्षी नेताओं के भी दिलों में अपनी जगह बनाने के प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
बुधवार 14 जनवरी मकर संक्रांति के पर्व के मौके पर पटना स्थित तेज प्रताप यादव के आवास पर बड़े-बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा। इसमें उनके पिता राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव से लेकर प्रदेश के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी पहुंचे।
तेज प्रताप के घर जुटे ये दिग्गज
लालू प्रसाद और राज्यपाल के अलावा, तेज प्रताप के घर आनंद मोहन और उनके बेट चेतन आनंद पहुंचे। आनंद मोहन शिवहर से पूर्व सांसद हैं। वहीं, चेतन आनंद नबीनगर से विधायक हैं।
बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता और नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी दही-चूड़ा भोज के लिए तेज प्रताप के आवास पहुंचे। बता दें कि जब पिछले दिनों तेज प्रताप डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से मिले थे, तब सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया था।
तेज प्रताप के दही-चूड़ा प्रोग्राम में उनके मामा साधु यादव भी पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचे साधु यादव ने कहा है कि परिवार को एक रहना चाहिए।
तेज प्रताप के कार्यक्रम में उनके बड़े मामा प्रभुनाथ यादव भी पहुंचे। उन्होंने कहा, “मैं अपने भांजे को आशीर्वाद देने दही-चूड़ा की दावत में आया हूं, ताकि वह तरक्की करे और लोगों की सेवा करे। मैं अपने बड़े भांजे को आशीर्वाद देने आया हूं। पूरा परिवार इकट्ठा होगा।“
पशुपति पारस भी तेज प्रताप के दही-चूड़ा कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा, “...14 जनवरी आ गई है, आज से एक नया समीकरण बनेगा। परिवार में जो बिखरे हुए थे वे एक साथ आएंगे। बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आएगा।“
यह भी पढ़ें- लालू की \“असली पार्ट\“ पर तेज प्रताप का दावा; तेजस्वी के नहीं पहुंचने पर क्या बोले? RJD से जोड़ा जयचंद का कनेक्शन
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप का दही-गुड़ खाकर पारस के मीठे बोल; परिवार का बिखराव खत्म...; क्या चिराग को मिलेगा चाचा का प्यार?
यह भी पढ़ें- लालू यादव से मिलने के बाद गदगद हुए तेज प्रताप, तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने पर कसा तंज
यह भी पढ़ें- \“अब एकजुट होगा लालू परिवार\“, तेज प्रताप के भोज में राबड़ी यादव के भाइयों ने दिए संकेत
यह भी पढ़ें- \“तेज प्रताप को मेरा आशीर्वाद; अब परिवार के साथ ही रहेगा\“, दही-चूड़ा भोज में बोले लालू यादव |
|