search

Mithila University : इंटर कालेज यूथ फेस्टिवल का पीजी एथलेटिक्स बना ओवर आल चैंपियन

Chikheang 1 hour(s) ago views 154
  

ट्राफी और प्रमाण के साथ विजेता प्रतिभागी। जागरण  



जागरण संवाददाता, दरभंगा । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी एथलेटिक्स एवं डा. एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 13 जनवरी के बीच विश्वविद्यालय मुख्यालय में आयोजित इंटर कालेज यूथ फेस्टिवल प्रतियोगिता 2025-26 “अनंतनाद“ का समापन समारोह जुबिली हाल में आयोजित किया गया

। इसमें विश्वविद्यालय के पीजी एथलेटिक्स को सर्वाधिक 124 अंक के साथ चैंपियन घोषित किया गया, जबकि सीएम कालेज दरभंगा को 82 अंकों के साथ उपविजेता घोषित किया गया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डा. समरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि यूथ फेस्टिवल के आयोजन से छात्र-छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक उत्थान होता है। आज कलाकारों एवं खिलाड़ियों को सरकार नौकरियां भी दे रही हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वे आगे भी अपनी तैयारी जारी रखें, ताकि यूथ फेस्टिवल के जोनल एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जाकर अपने परिवार तथा विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर सकें और अपने जीवन में सफलताएं भी प्राप्त कर सकें।

सिंडिकेट सदस्य डा. बैजनाथ चौधरी \“बैजू\“ और मीणा झा ने विश्वविद्यालय एवं यूथ फेस्टिवल प्रतियोगिता के इतिहास एवं महत्त्व को विस्तार से समझाया। विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि हमारा देश युवाओं का है। युवा हमारे राज्य एवं देश के लिए बड़ी शक्ति है। उनके बिना देश का उत्थान संभव नहीं है।

उन्होंने आनंदित मन से युवाओं को पढ़ाई के साथ ही खेल में भी आगे बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि सरकार नौकरियों में भी खिलाड़ियों एवं कलाकारों को आरक्षण दे रही है। प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह \“काव्या\“ ने कहा कि इस “अनंतनाद“ में प्रतिभागियों की प्रस्तुति बहुत ही अच्छी रही।

यदि छात्र अपने परफार्मेंस के लिए निरंतर इसी तरह लग रहे तो बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर सकते हैं। अमित कुमार झा ने कहा कि इस आयोजन से अनेक नई प्रतिभाएं सामने आयी हैं। इन प्रतिभागियों के साथ शीघ्र ही जोनल यूथ फेस्टिवल के लिए हम लोग तैयारी प्रारंभ कर देंगे।

अध्यक्षीय संबोधन में कुलानुशासक प्रो. विजय कुमार यादव ने कहा कि भारत में करीब 53 प्रतिशत आबादी युवाओं की है, जिनपर देश का भविष्य निर्भर है। आज खेल के माध्यम से छात्र विश्व स्तर पर प्रतिष्ठा प्राप्त कर रहे हैं। अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. अजय नाथ झा ने कहा कि आज के तनाव युक्त युग में इन आयोजनों से सुकून मिलता है। जो सही मेहनत करते हैं, वे कभी पीछे नहीं रहते।

उन्होंने छात्रों से कहा कि परिश्रम का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। धनबाद ज्ञापन करते हुए आयोजन सचिव डा. प्रियंका राय ने“अनंतनाग“ आयोजन के कार्यक्रमों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि कलाकार कभी भी अहंकारी नहीं हो सकते हैं।

हम सब अपने गुरु एवं कला के सामने झुकते हैं। समारोह में सीएम कालेज, सीएम साइंस कालेज, केएस कालेज, एमएलएसएम कालेज, एमके कालेज, लहेरियासराय, मिल्लत कालेज, पीजी एथलेटिक्स, डा. एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी, सब डिविजनल डिग्री कालेज, बेनीपुर, वीमेन्स कालेज, समस्तीपुर, बीआरबी कालेज, आरएनएआर कालेज, समस्तीपुर, आरबी कालेज, दलसिंहसराय, जीडी कालेज, बेगूसराय, आरके कालेज, मधुबनी आदि के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
फाइन आर्ट में एमएलएसएम कालेज चैंपियन घोषित

संपूर्ण आयोजन पांच केटेगरियों में आयोजित किए गए, जिनमें कुल 28 इवेंट हुए। इन कैटिगरियों में म्यूजिक, डांस, तथा लिटरेरी में विश्वविद्यालय के पीजी एथलेटिक्स विभाग चैंपियन रहा, जबकि फाइन आर्ट में एमएलएसएम कालेज, दरभंगा तथा थिएटर केटेगरी में डा. एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी को चैंपियन घोषित किया गया।

वहीं पीजी एथलेटिक्स ओवरआल चैंपियन तथा सीएम कालेज, दरभंगा उपविजेता घोषित किया गया, जबकि एमएलएसएम कालेज 73 अंकों के साथ तृतीय स्थान, डा. एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी 50 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान तथा विमेंस कालेज, समस्तीपुर 22 अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया।

इनके टोली प्रबंधकों एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं मनीष राज एवं सुमित कुमार झा के संचालन में आयोजित समारोह में अतिथियों का स्वागत पाग, चादर, बुके एवं मोमेंटो से किया गया।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151758

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com