राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रक्रिया के बीच लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नीरज बोरा के एक बयान से नया राजनीतिक घमासान छिड़ गया है। विधायक ने दावा किया कि जहां वोट कट रहे हैं, वहीं उतने ही बढ़ भी रहे हैं और उन्होंने एक हफ्ते में 18 हजार वोट बढ़वाने का काम किया है।
इस बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए।
सपा ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक की यह स्वीकारोक्ति एसआइआर कार्य में बेईमानी और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर संदेह को दर्शाती है। पार्टी ने मामले की समीक्षा और दोषियों के खिलाफ न्यायालय जाने की बात कही है।
विवाद बढ़ने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के कार्यालय ने जवाब दिया। स्पष्ट किया कि बीते एक सप्ताह में लखनऊ उत्तर विधान सभा क्षेत्र में केवल 1407 फार्म-6 ही जमा हुए हैं और 6 जनवरी को ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद अब तक एक भी वोट नहीं बढ़ा है।
आयोग ने कहा कि तथ्यों की पड़ताल किए बिना निष्पक्षता पर सवाल उठाना अन्यायपूर्ण है। मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ के जिला निर्वाचन अधिकारी को पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं। |
|