मेडिकल कालेज के गर्ल्स हास्टल में कुत्ते के घुसने से दहशत में छात्राएं। (एआइ फोटो)
जागरण संवाददाता, धनबाद। Dog In SNMMCH Dhanbad: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (SNMMCH Dhanbad), धनबाद परिसर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इसका असर मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं पर भी साफ दिखने लगा है। मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते गर्ल्स हॉस्टल परिसर में घुस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ कुत्ते हॉस्टल की छत पर चढ़कर घूमने लगे, जबकि कई कुत्ते छात्राओं के कमरों तक पहुंच गए। अचानक हुई इस घटना से छात्राएं भयभीत हो गईं। डर के कारण कई छात्राएं अपने कमरों में ही बंद रहीं और बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सकीं। मामले की सूचना तत्काल कॉलेज प्रबंधन को दी गई।
छात्राओं ने बताया कि कॉलेज और अस्पताल आने-जाने के दौरान भी उन्हें लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवारा कुत्ते झुंड में रास्तों पर बैठे रहते हैं, जिससे डर का माहौल बना रहता है। कई बार अस्पताल और क्लास जाने में भी डर लगता है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड के आईसीयू में एक सियार घुस गया था, जिससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई थी। काफी शोर-शराबे के बाद सियार बाहर निकला और भाग गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिस पर झारखंड हाई कोर्ट ने भी संज्ञान लिया था।
इसके बावजूद अब तक आवारा जानवरों की समस्या पर ठोस कार्रवाई नहीं होने से छात्राओं और मरीजों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। |
|