गोरखनाथ मंदिर चार सुपर जोन में बंटा, एटीएस–पीएसी समेत 2500 से अधिक जवान तैनात। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। खिचड़ी मेला की सुरक्षा व श्रद्धालुओं की सुविधा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और संवेदनशीलता को देखते हुए मंगलवार से मेला क्षेत्र में कमांडो की तैनाती कर दी गई है। 14 जनवरी (बुधवार) से यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
खिचड़ी मेला में प्रवेश–निकास मार्गों की निगरानी, संदिग्ध गतिविधि पर नजर, महिला सुरक्षा और आपात स्थिति से निपटने की रणनीति पर विशेष जोर दिया गया। मेला परिसर के साथ ही पार्किंग स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीसी कैमरे के जरिए कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
गोरखनाथ मंदिर व मेला क्षेत्र में छह अपर पुलिस अधीक्षक, 22 क्षेत्राधिकारी, 84 निरीक्षक, 489 उपनिरीक्षक, 1365 आरक्षी और 235 महिला आरक्षी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एटीएस कमांडो और पीएसी के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। मंदिर परिसर में एक अस्थायी थाना और नौ पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे परिसर को चार सुपर जोन, 10 जोन और 25 सेक्टर में बांटा गया है।
निगरानी के लिए सात वाच टावर और पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। मुख्य गेट के सामने पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर, पुलिस चौकी के पास पीसीओ के ऊपर, उत्तरी गेट, साधना भवन, विष्णु मंदिर, पुराने काली मंदिर और मेला क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में वाच टावर लगाए गए हैं।
यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए चार निरीक्षक, 36 यातायात उपनिरीक्षक, 82 मुख्य आरक्षी, 78 आरक्षी और 155 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। भारी वाहनों और अनावश्यक ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।
पार्किंग के लिए 10 स्थान निर्धारित किए गए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए होल्डिंग एरिया भी बनाए गए हैं। झूले लाल मंदिर के पास रैन बसेरा, महायोगी गोरखनाथ काम्प्लेक्स और इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज में 500–500 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। प्रशासन का दावा है कि इन व्यापक इंतजामों के बीच खिचड़ी मेला पूरी तरह सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- गुरु गोरक्षनाथ के चरणों में आज से चढ़ेगी आस्था की खिचड़ी, CM योगी कल चढ़ाएंगे बाबा के चरणों में खिचड़ी
आज से मेला समाप्त होने तक लागू रहेगा डायवर्जन
14 जनवरी की सुबह आठ बजे से लागू हो रहा डायवर्जन मेला समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान महानगर क्षेत्र में कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं और आम नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें, ताकि खिचड़ी मेला शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके।
- तरंग ओवरब्रिज से हुमायूंपुर चौराहा होते हुए श्री गोरखनाथ मंदिर की ओर दो, तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार रामलीला मैदान से मानसरोवर मंदिर होकर झूलेलाल मंदिर की ओर तथा रामलीला मैदान से पुराना गोरखपुर होते हुए झब्या गली मार्ग से गोरखनाथ मंदिर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी। दशहरी बाग तिराहा, कौड़ियहवा मोड़ और जाहिदाबाद तिराहा से भी मंदिर की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।
- जेपी अस्पताल से ओवरब्रिज होकर श्री गोरखनाथ मंदिर की ओर तीन और चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। वहीं धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की ओर ऑटो, ई-रिक्शा, मैजिक और लोडर प्रतिबंधित रहेंगे। इन वाहनों को जटाशंकर, गंगेज चौराहा, दुर्गाबाड़ी तिराहा, सूरजकुंड ओवरब्रिज और सुभाष चंद्र बोस कॉलोनी होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
- यातायात तिराहा से डायवर्जन के बाद छोटे वाहन रेलवे स्टेशन, रेलवे अंडरपास, विछिया, कौवाबाग, असुरन और खजांची चौराहा होकर गंतव्य की ओर जाएंगे। फर्टिलाइजर फैक्ट्री से निकलने वाले भारी वाहनों को झुंगिया, गुलरिहा, भटहट, सोनबरसा और महुआतर होते हुए जंगल कौड़िया की ओर भेजा जाएगा।
- भारी वाहनों के लिए भी विशेष डायवर्जन लागू किया गया है। वाराणसी और लखनऊ की ओर से सोनौली, सिद्धार्थनगर, फरेन्दा और महराजगंज जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) कालेसर फोरलेन, जंगल कौड़िया और चिउटहा मार्ग से जाएंगे। इसी प्रकार इन क्षेत्रों से लखनऊ व वाराणसी की ओर जाने वाले वाहन भी इसी रूट का प्रयोग करेंगे। सिद्वार्थनगर, सोनौली और फरेन्दा से गोरखपुर आने वाले भारी वाहन बरगदवा से आगे प्रतिबंधित रहेंगे।
यहां खड़े होंगे वाहन
- रूट नंबर-1: बिहार, बलिया, देवरिया, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर, जौनपुर, लखनऊ, बस्ती और संतकबीर नगर मार्ग की ओर से आने वाले वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा किया जाएगा।
- रूट नंबर-2: सिद्धार्थनगर, फरेन्दा, नेपाल, सोनौली, महराजगंज, पीपीगंज, कैम्पियरगंज, पिपराइच, भटहट, गुलरिहा और चिलुआताल मार्ग से आने वाले वाहनों की पार्किंग भगवती महिला महाविद्यालय परिसर में की जाएगी। इसके अलावा लेबर तिराहा से रामनगर तिराहा तक सड़क के दोनों किनारों पर तथा गोरखनाथ ओवरब्रिज चढ़ने से पहले दक्षिणी छोर स्थित आरपीएफ ग्राउंड में भी वाहन खड़े किए जाएंगे।
- रूट नंबर–3: राजघाट, कोतवाली, तिवारीपुर, सूरजकुंड कॉलोनी मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए नथमलपुर बगीचा को पार्किंग स्थल बनाया गया है। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र मोड़ से रामनगर तिराहा तक सड़क के दोनों किनारों पर, रामलीला मैदान अधियारीबाग और मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कालेज परिसर में भी पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
- रूट नंबर–4: ग्रीन सिटी, डोमिनगढ़ और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को शान्तिवरन मैरेज लॉन तथा कौड़िहवा मोड़ स्थित नवनिर्मित एस्ट्रा कॉम्प्लेक्स में पार्क कराया जाएगा।
- रूट नंबर–5: शाहपुर, असुरन, एचएन सिंह मार्ग और हड़हवा फाटक की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग अंसारी रोड गोरखनाथ स्थित दीपू पासवान और बकार हुसैन की जमीन पर की जाएगी। इसके अलावा स्प्रिंगर स्कूल मोड़ के पास सड़क की दोनों पटरियों पर भी वाहन खड़े किए जाएंगे।
प्रशासन–पुलिस वाहन पार्किंग
ड्यूटी में लगे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग मेवालाल गुरुकुल स्कूल, गोरखनाथ मंदिर गेट नंबर–4 (निकास द्वार) के पास निर्धारित की गई है।
खिचड़ी मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद की गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांटकर पुलिस बल तैनात किया गया है। डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। -
- अभिनव त्यागी,एसपी सिटी |