अधिसूचना जारी होते ही दर्जन भर एजेंसियां सक्रिय, हर गतिविधि पर नजर  
 
  
 
  
 
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही बिहार पुलिस के साथ दर्जन भर केंद्रीय एजेंसियां और सुरक्षा बल सक्रिय हो गए हैं। इनमें सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सीमा शुल्क विभाग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), डायरक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (एफआईयू), आयकर विभाग, रेलवे, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग आदि शामिल हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
  
 
यह सभी एजेंसियां आपसी समन्वय से संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई भी करेगी। चुनाव में सघन चेकिंग के लिए सभी जिलों की सीमा पर मल्टी एजेंसी चेकपोस्ट बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। इसमें पुलिस के साथ मद्यनिषेध, केंद्रीय सुरक्षा बल समेत विभिन्न इकाइयों की टीम जांच करेगी। सीमावर्ती राज्यों से लगे जिलों में भी चेकपोस्ट की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।  
 
मंगलवार को पटना के एसएसबी मुख्यालय में आईजी निशित कुमार उज्ज्वल की अध्यक्षता में इन सभी सुरक्षा एवं अन्य केंद्रीय एजेंसियों की समन्वय बैठक हुई। इसका उद्देश्य विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ वास्तविक समय में खुफिया जानकारी साझा कर कार्रवाई करना था।  
 
  
 
इस दौरान भारत-नेपाल सीमा के साथ सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा-व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। चुनाव के दौरान रेल मार्गों से भी शराब, ड्रग्स एवं नकद तस्करी रोकने के उपायों पर चर्चा की गई। इसमें रेल पुलिस के साथ अन्य एजेंसियों को भी खुफिया आसचूना उपलब्ध कराने को कहा गया।  
 
बैठक में सभी एजेंसियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफल संपादन के लिए आपसी सहयोग एवं समन्वय से काम किया जाएगा।  
 
  
 
यह भी पढ़ें- Bihar Assembly Election 2025: राहुल गांधी बिहार में करेंगे 10 सभाएं, प्रियंका की पांच से छह सभाएं  
 
यह भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: आसमान में भी दिखेगी सियासी जंग, हेलीकॉप्टरों से प्रचार की तैयारी में NDA का पलड़ा भारी |