जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मंगलवार देर शाम खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास एक हिस्ट्रीशीटर की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घायल हालत में वह खुद गाड़ी चलाकर टोल प्लाजा पर तक पहुंचा और तड़पते हुए टोलकर्मियों से अस्पताल ले चलने की गुहार लगाई। टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से उसे तुरंत मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी गाड़ी से दो लोडेड पिस्टल मिले हैं। खेड़की दौला थाना पुलिस के साथ सीन ऑफ क्राइम, एफएसएल, फिंगरप्रिंट टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
हत्या की आशंका जताई जा रही
टोल प्लाजा कर्मियों के मुताबिक टोल पर दिल्ली नंबर की बोलेरो गाड़ी आकर रुकी। ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति ने कहा कि उसे करीब पांच किलोमीटर पहले गोली लगी है। उसे हालत गंभीर में टोल की एम्बुलेंस से उसे मेदांता अस्पताल भेजा गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक के शरीर पर गोली के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान दिल्ली के छतरपुर निवासी मनोज ओझा (34) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही खेरकी दौला थाना पुलिस और मानेसर सीआइए की टीमें मौके पर पहुंच गईं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। यह स्पष्ट किया जा रहा है कि यह हत्या का मामला है या किसी अन्य घटना में गोली लगने से मौत हुई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है।
मृतक पर दर्ज हैं 16 अपराधिक मामले
पुलिस ने बताया कि मृतक मनोज एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। पुलिस रिकार्ड के अनुसार मृतक अपराधी पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट व चोरी आदि वारदातों के 16 अपराधिक मामले अंकित हैं जबकि दो अभियोगों में यह सजायाफ्ता और जमानत पर वर्ष-2025 में जेल से बाहर आया था।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में एलिवेटेड मेट्रो रूट का विरोध, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बताया खतरा; ट्रैफिक संकट बढ़ने की आशंका |
|