शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शहर के अलग-अलग इलाकों में आग लगने की दो घटनाओं से मंगलवार को हड़कंप मच गया। तारामंडल इलाके में जहां तड़के पूजा घर में आग लगी, वहीं आवास विकास कॉलोनी में दोपहर के समय शार्ट सर्किट से एक कमरे में आग भड़क उठी। दोनों ही मामलों में दमकल विभाग की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
तारामंडल के रेल विहार फेज-3 स्थित अशोक ऐश्वर्यम विला में मंगलवार तड़के करीब ढाई बजे प्रदीप श्रीवास्तव के मकान की तीसरी मंजिल पर बने पूजा कक्ष में आग लग गई। उस समय घर में कुल आठ लोग मौजूद थे, जिनमें तीन बच्चे शामिल थे। सभी गहरी नींद में थे।
पूजा घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने शोर मचाया और गार्डेनिया क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन गोलघर से तीन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।
जांच में स्पष्ट हुआ कि आग दीये से नहीं, बल्कि शार्ट सर्किट के कारण लगी थी। आग मंदिर कक्ष तक ही सीमित रही और बाहर नहीं फैल सकी। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।
घटना के बाद परिवार कुछ देर दहशत में रहा, लेकिन सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। प्रदीप श्रीवास्तव के बड़े भाई स्व. अशोक श्रीवास्तव की बेटी की शादी पांच फरवरी को होनी है, ऐसे में यह घटना परिवार के लिए और चिंता का कारण बन गई।
दूसरी घटना आवास विकास कालोनी के बी ब्लॉक में रहने वाले दीपू सूदन के घर की है। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे शार्ट सर्किट के कारण एक कमरे में अचानक आग लग गई। कमरे में रखा गद्दा और अन्य सामान जल गया। कमरे में सिलेंडर भी रखा था, जिससे अनहोनी की आशंका और बढ़ गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। इस घर में दीपू सूदन अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके बेटे जीएसटी के अधिवक्ता हैं। समय रहते आग बुझ जाने से सिलेंडर सुरक्षित रहा और कोई जनहानि नहीं हुई। |
|