छोटी छपैटी में छापे के दौरान बाजार बंद हो गया।
जासं, फिरोजाबाद। छोटी छपैटी स्थित केमिकल कारोबारी के प्रतिष्ठान पर मंगलवार दोपहर तीन बजे स्टेट जीएसटी (SGST) की टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। टीम को देख 15-20 कारोबारी अपनी दुकानों पर ताले डालकर भाग गए। इसके बाद देर शाम तक टीम रिकार्ड खंगालने में जुटी रही।
स्टेट जीएसटी की टीम के उपायुक्त संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी करने पहुंची। अधिकारियों ने प्रतिष्ठान पर पहुंच कर सारे रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया। मुख्य गेट भी बंद कर दिया और किसी के अंदर आने और बाहर जाने पर भी रोक लगा दी। इधर छापे की सूचना मिलते ही अन्य कारोबारियों में खलबली मच गई। वह प्रतिष्ठानों के शटर गिराकर भाग खड़े हुए।
क्षेत्रीय लोगों में चर्चा है कि प्रतिष्ठान द्वारा प्रतिदिन लाखों रुपये के केमिकल और चूड़ी सजावट में प्रयोग होने वाले सामान की बिक्री की जाती है। टैक्स चोरी की आशंका पर देर शाम तक अधिकारी जांच पड़ताल करते रहे। उपायुक्त ने बताया कि छोटी छपैटी स्थित डीसी केमिकल फर्म द्वारा टैक्स कम जमा कराए जाने पर सर्वे की कार्रवाई की गई है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। |
|