search

फरार आरोपी को गिरफ्तार करने गई बिहार पुलिस पर जानलेवा हमला, ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

LHC0088 Yesterday 16:56 views 617
  

Bagaha crime news: रामनगर के सोनखर चेक पोस्ट की घटना,मठिया का निवासी है अभियुक्त। फाइल फोटो  



संवाद सूत्र, रामनगर (पश्चिम चंपारण)। Attack on police in Bihar: पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया।

घटना सोमवार की रात सोनखर चेक पोस्ट से आगे मठिया रोड की है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया और ट्रैक्टर जब्त कर लिया।आरोपी की पहचान मठिया गांव निवासी हरिश्चंद्र यादव के पुत्र धनंजय यादव के रूप में हुई है। वह कांड संख्या 588/25 में नामजद आरोपी था और लंबे समय से फरार चल रहा था।

उसके खिलाफ बीते वर्ष 17 सितंबर को रामनगर थाना में एक महिला द्वारा घर में घुसकर मारपीट, छेड़खानी, गाली-गलौज और नकद व जेवरात चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रामनगर थाने की टीम मठिया गांव की ओर जा रही थी।

इसी दौरान सोनखर चेक पोस्ट के आगे पुलिस की नजर ईख (गन्ना) लदे एक ट्रैक्टर पर पड़ी, जिसे आरोपी स्वयं चला रहा था। पुलिस ने टार्च की रोशनी से ट्रैक्टर रोकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने रुकने के बजाय ट्रैक्टर को पुलिस वाहन की ओर मोड़ते हुए टक्कर मारने की कोशिश की।

पुलिसकर्मी किसी तरह बाल-बाल बच गए। इसके बाद आरोपी ने तेज रफ्तार और लापरवाही से ट्रैक्टर दौड़ाना शुरू कर दिया। पीछा करने पर वह बार-बार पुलिस वाहन को टक्कर मारने का प्रयास करता रहा। गोला बाजार गोलंबर के पास भी उसने यही हरकत दोहराई। आगे सड़क पर वाहनों की भीड़ लग जाने के कारण आरोपी ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा।

पुलिस टीम में शामिल एसआइ राजीव साफी ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए फैट-मुक्का से मारपीट शुरू कर दी। हालांकि पुलिस बल ने स्थिति पर काबू पाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ट्रैक्टर से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। ट्रैक्टर पावर ट्रैक कंपनी का बताया जा रहा है, जिस पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था। मामले में एसआइ शैलेंद्र कुमार के बयान पर रामनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149563

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com