LHC0088 • Yesterday 15:26 • views 929
मलौया थाना पुलिस ने हेरोइन के साथ युवक को दबोचा (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मलौया थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित की पहचान विशाल शर्मा (25) निवासी मकान नंबर 30, गांव डड्डूमाजरा के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना मलौया में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 12 जनवरी 2026 को शाम करीब 6:45 बजे पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान गांव डड्डूमाजरा स्थित श्मशान घाट के पास एक संदिग्ध युवक को काबू किया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुल 7.35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसे वह बिना किसी लाइसेंस या परमिट के रखे हुए था। बरामद नशीले पदार्थ को जब्ती मेमो के तहत कब्जे में लिया गया और आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपित के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह हेरोइन कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने की फिराक में था। मामले की जांच जारी है। |
|