search

लिजिए भाई एगो आउर खुशखबरी सुन लिजिए…; केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने क्‍यों ल‍िखा ऐसा?

Chikheang Yesterday 15:26 views 97
  

केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी व जीतन राम मांझी  



ड‍िज‍िटल डेस्‍क, पटना। केंद्रीय मंत्री व हिंदुस्‍तान अवामी मोर्चा (HAM) के संस्‍थापक की मांग पर केंद्रीय मंत्री (सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय) नित‍िन गडकरी ने खुशखबरी दी है।  

इस बात की जानकारी स्‍वयं जीतन राम मांझी ने अपने एक्‍स पोस्‍ट के माध्‍यम से दी है। उन्‍होंने गयावासियों के लिए इसे खुशखबरी बताया है।  

मांझी ने अपने पोस्‍ट में लिखा है, “ लिजिए भाई गयाजी के लिए एगो आउर खुशखबरी सुन लिजिए… गयाजी के बेलागंज, नीमचक बथानी के जनता मालिक के आदेश पर मैंने केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बेलागंज-नीमचक बथानी NH-22 पर आवाजाही हेतु एक वाहन अंडरपास बनाने की मांग की थी। इसको लेकर गडकरी जी ने कारवाई शुरू कर दी गई। HAM हर वादा पूरा करेंगें।“  

मांझी को ल‍िखे पत्र में गडकरी ने कहा है, राजमार्ग संख्‍या 22 (पुराना एनएच 63) के पटना-गया-डोभी खंड अंतर्गत गयाजी जिले के बेलागंज-नीमचक रोड पर अंडरपास, ओवरब्र‍िज निर्माण के संबंध में सुपरविजन कंसल्‍टेंट ने जांच के बाद सुझाव दिए हैं।  

बेलागंज शहर से एनएच 22 तक पहुंचने के लिए वाहनों की अनुमानित संख्‍या को ध्‍यान में रखते हुए 72+820 पर एक वाहन अंडरपास का निर्माण किया जाए।   

वाहनों को बेला-नीमचक मार्ग से एनएच पर चढ़ने-उतरने के लिए तथा स्‍थानीय यातायात की सुविधा के लिए प्रस्‍तावित वाहन अंडरपास (VUP) के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण कराया जाए।   

गडकरी ने लिखा है कि अंडरपास एवं सर्विस रोड निर्माण के लिए प्राक्‍कलन तैयार करने के बाद निविदा आमंत्रति करते हुए जल्‍द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।  


लिजिए भाई गया जी के लिए एगो आउर ख़ुशख़बरी सुन लिजिए…
गया जी के बेलागंज,नीमचक बथानी के जनता मालिक के आदेश पर मेरे द्वारा माननीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री @nitin_gadkari जी से बेलागंज-नीमचक बथानी NH-22 पर आवाजाही हेतु एक वाहन अंडरपास बनाने की मांग की थी।
जिसको लेकर माननीय मंत्री… pic.twitter.com/DB6abbky0H— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) January 12, 2026
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151485

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com