search

Makar Sankranti 2026: इस बार चीनी नहीं, गुड़ की खीर से बढ़ाएं त्योहार की मिठास; सिंपल है रेसिपी

Chikheang 1 hour(s) ago views 93
  

Makar Sankranti पर जरूर बनाएं गरमा-गरम गुड़ की खीर, यहां पढ़ें स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी (Image Source: AI-Generated)  



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गुड़ की तासीर गर्म होती है जो सर्दियों में सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है... और स्वाद ऐसा कि सब उंगलियां चाटते रह जाएंगे। हालांकि, अक्सर लोगों को शिकायत होती है कि गुड़ डालते ही दूध फट जाता है। ऐसे में, आप घबराएं नहीं क्योंकि नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी से आपकी खीर एकदम गाढ़ी और मलाईदार बनेगी।

   

(Image Source: AI-Generated)  
गुड़ की खीर बनाने के लिए सामग्री

  • चावल: आधा कप (बासमती टुकड़ा या छोटे चावल, पानी में 30 मिनट भीगे हुए)
  • दूध: 1.5 लीटर (फुल क्रीम)
  • गुड़: तीन चौथाई कप (बारीक तोड़ा हुआ या कद्दूकस किया हुआ)
  • घी: 1 बड़ा चम्मच
  • मेवे: काजू, बादाम, किशमिश (कटे हुए)
  • इलायची पाउडर: आधा छोटा चम्मच

गुड़ की खीर बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक भारी तले वाले बर्तन या कड़ाही में 1 चम्मच घी गर्म करें। अब इसमें भीगे हुए चावल (पानी निकालकर) डालें और 2-3 मिनट तक धीमी आंच पर भूनें। घी में भूनने से खीर का स्वाद और खुशबू दोनों बढ़ जाते हैं।
  • अब इसी बर्तन में दूध डालें और उबाल आने दें। जब दूध उबलने लगे, तो आंच को मध्यम कर दें। इसे बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दूध बर्तन के तले में न चिपके। चावल को दूध में तब तक पकने दें जब तक कि चावल पूरी तरह से गल न जाए और दूध गाढ़ा न होने लगे।
  • जब खीर गाढ़ी और मलाईदार हो जाए (लगभग 20-25 मिनट बाद), तो इसमें इलायची पाउडर और अपने पसंद के कटे हुए मेवे डाल दें। इसे अच्छे से मिलाएं और गैस बंद कर दें।
  • अब बारी आती है सबसे जरूरी स्टेप, यानी गुड़ मिलाने की। जी हां, यही वो स्टेप है जहां अक्सर गलती होती है। गैस बंद करने के बाद खीर को 4-5 मिनट के लिए ठंडा होने दें। खौलते हुए दूध में गुड़ डालने से खीर फट सकती है।
  • जब खीर का तापमान थोड़ा कम हो जाए, तब इसमें गुड़ डालें और धीरे-धीरे मिलाएं। गुड़ अपनी गर्मी से ही पिघल जाएगा और खीर में एक सुंदर सुनहरा रंग आ जाएगा।
  • तैयार है आपकी गर्मागर्म और पौष्टिक \“गुड़ की खीर\“। इसे मिट्टी के कुल्हड़ या कटोरी में निकालें और ऊपर से थोड़े और बादाम-पिस्ता डालकर सजाएं। मकर संक्रांति की सुबह या दोपहर के भोजन के बाद इसे परोसें, यकीन मानिए मेहमान आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।


यह भी पढ़ें- Makar Sankranti 2026: सिर्फ खिचड़ी ही नहीं, इस मकर संक्रांति घर पर बनाएं ये 6 लजीज पकवान

यह भी पढ़ें- Pongal 2026: 8 ट्रेडिशनल डिशेज के बिना अधूरा है पोंगल का त्योहार, इस बार आप भी जरूर करें ट्राई
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151231

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com