search

साइबर हमला झेल रही Tata Group की जगुआर लैंड रोवर को मिला ब्रिटिश सरकार का साथ, ₹178 अरब की लोन गारंटी से होगी मदद_deltin51

LHC0088 2025-9-28 20:36:35 views 1274
  जगुआर लैंड रोवर को ब्रिटिश सरकार देगी लोन गारंटी





नई दिल्ली। ब्रिटेन टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover Cyberattack) को 1.5 अरब पाउंड (2 अरब डॉलर या 178.26 अरब रुपये) की लोन गारंटी देगा ताकि साइबर हमले के कारण इस लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी का प्रोडक्शन बंद होने के बाद इसकी सप्लाई चेन को सहारा मिल सके। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



जगुआर लैंड रोवर का प्रोडक्शन शटडाउन लगभग एक महीने से चल रहा है और ब्रिटिश सरकार कंपनी और उसकी सप्लाई चेन को सहारा देने के ऑप्शन तलाश रही थी। ब्रिटेन के व्यापार मंत्री पीटर काइल ने कहा कि यह साइबर हमला “न केवल एक प्रतिष्ठित ब्रिटिश ब्रांड पर हमला है, बल्कि हमारे वर्ल्ड-लीडिंग ऑटोमोटिव सेक्टर पर भी हमला है।“
जगुआर लैंड रोवर की हैं 3 फैक्ट्रियां

भारत की टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जगुआर लैंड रोवर की तीन फैक्ट्री हैं जो मिलकर रोज लगभग 1,000 कारों का उत्पादन करती हैं और ब्रिटेन के दूसरे सबसे बड़े शहर बर्मिंघम और उत्तरी शहर लिवरपूल के आसपास के क्षेत्र में कई लोगों को रोजगार देती हैं।

Rani Mukerji, Kajol, Durga Puja Pandal, Deb Mukherjee, Ayan Mukherjee, Ayan Mukherjee father, Rani and Kajol Emotional, Durga Puja Pandal In Mumbai, रानी मुखर्जी, काजोल अयान मुखर्जी, देब मुखर्जी, bollywood celebs   

कंपनी को मिल रही लोन गारंटी पर  पीटर काइल ने कहा कि यह लोन गारंटी सप्लाई चेन को सहारा देने और कुशल नौकरियों की रक्षा करने में मदद करेगी।
कैसे फाइनेंस किया जाएगा ये लोन

व्यापार मंत्रालय ने कहा कि यह लोन ब्रिटेन की एक्सपोर्ट क्रेडिट एजेंसी यूके एक्सपोर्ट फाइनेंस द्वारा निजी तौर पर फाइनेंस और गारंटीड किया जाएगा और इससे कंपनी की सप्लाई चेन के लिए 1.5 बिलियन पाउंड का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।





ये भी पढ़ें - 5 दिन में 57% तक रिटर्न देने वाले धमाकेदार शेयर, FD-Mutual Fund से कई गुना कमाई; 5 शेयरों ने किया कमाल
कितने नुकसान का था अनुमान

अनुमान लगाया गया है कि इस साइबर हमले के कारण जगुआर लैंड रोवर को बड़ा नुकसान हो चुका है। ये नुकसान कंपनी के पिछले वित्त वर्ष के पूरे लाभ से भी ज्यादा हो सकता है। अनुमान के अनुसार ये नुकसान 2 अरब पाउंड या करीब 23864 करोड़ रुपये तक हो सकता है।

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
141833

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com