मृत बच्चों के फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र में सोमवार शाम आठ बजे दर्दनाक सड़क हादसे में ई-रिक्शा में सवार दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी रही। घटना के बाद स्वजन में कोहराम है।
नया ई-रिक्शा बना मौत की सवारी, शाम की सैर मातम में बदली
घटना जीटी रोड स्थिति गोपाल गोशाला के पास हुई। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला रैवाड़ी निवासी राजेश ने हाल ही में नया ई-रिक्शा खरीदा था। सोमवार शाम बच्चों को ई-रिक्शा में पड़ोस का ही रहने वाला महेंद्र घुमाने की कहकर ले गया था। शाम करीब सात बजे जैसे ही ई-रिक्शा गोशाला के समीप पहुंचा, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार बच्चे सड़क पर जा गिरे।
टक्कर इतनी भीषण कि सड़क पर उछल गए मासूम
हादसे में ई-रिक्शा में बैठे सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल घायलों को उठाकर मेडिकल कालेज पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने आठ वर्षीय प्रियांशी और पांच वर्षीय अमित दोनों निवासी मुहल्ला रैवाड़ी को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल पवन और ईशा का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घर में मचा कोहराम
घटना के बाद मृतक बच्चों के घर में कोहराम है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक स्वजन घायल बच्चों को लेकर मेडिकल कालेज पहुंच चुके थे। अस्पताल में जैसे ही दो बच्चों की मौत की खबर मिली, परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।
टेंपो चालक भागा हुआ है, जिसकी तलाश की जा रही है। दुर्घटना के कारणों का भी पता किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृत बच्चों के पोस्टमार्टम को लेकर स्वजन से बातचीत की जा रही है। -
प्रेमपाल सिंह, कोतवाली नगर प्रभारी |
|