LHC0088 • 5 hour(s) ago • views 638
RSSB Recruitment 2026
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने (RSSB) एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 1100 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 13 जनवरी से स्टार्ट हो गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर लें। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 4 फरवरी 2026 निर्धारित है।
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर पदों के लिए पात्रता एवं मापदंड
- एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (कृषि) या बीएससी (कृषि उद्यान) में डिग्री होनी चाहिए।
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी/ विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी।
कैसे करें अप्लाई
आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल rssb.rajasthan.gov.in पर रिक्रूटमेंट एडवर्टीजमेंट पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें अथवा SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करने के उपरांत सिटीजन एप्स G2C पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करके किया जा सकता है। आवेदन के लिए पहले उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- RSSB Agriculture Supervisor Application Form 2026
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन फीस
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 600 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा राजस्थान राज्य के एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपये निर्धारित की गई है।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1100 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP) के लिए 944 और अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए 156 पद आरक्षित हैं। चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Exam Calendar 2026: राजस्थान में 1 लाख से अधिक पदों पर नौकरी का एलान, 44 भर्तियों के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी |
|