CMF Headphone Pro को भारत में लॉन्च किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। CMF Headphone Pro को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया। इसे शुरू में सितंबर 2025 में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। भारत वाला वेरिएंट अपने ग्लोबल वेरिएंट जैसा ही है और इस महीने के आखिर में देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी के मुताबिक, CMF Headphone Pro उसका पहला ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन है जिसमें ANC है। 100 घंटे तक के प्लेबैक टाइम के साथ, हेडसेट में रोलर डायल, एनर्जी स्लाइडर और एक कस्टमाइजेबल बटन जैसे सहज टैक्टाइल कंट्रोल फीचर्स हैं, साथ ही पर्सनलाइज्ड लुक के लिए स्वैपेबल ईयर कुशन भी हैं।
CMF Headphone Pro की भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में CMF Headphone Pro की कीमत 7,999 रुपये तय की गई है। ये हेडफोन 20 जनवरी से सीमित समय के लिए 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचे जाएंगे। ये Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। बायर्स इसे डार्क ग्रे, लाइट ग्रीन और लाइट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।
CMF Headphone Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी का दावा है कि CMF Headphone Pro उसका पहला ANC-सपोर्टेड ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन है जिसमें 40mm निकल-प्लेटेड ड्राइवर लगे हैं। कंपनी के मुताबिक, ये हाइब्रिड एडैप्टिव ANC को सपोर्ट करता है जो आसपास के शोर को 40dB तक कम कर सकता है। हेडफोन में बेहतर साउंडस्टेज के लिए सिनेमा और कॉन्सर्ट जैसे स्पेशल ऑडियो मोड भी शामिल हैं। ये LDAC कोडेक और Hi-Res ऑडियो को भी सपोर्ट करता है।
CMFके Headphone Pro में स्वैपेबल ईयर कुशन हैं और ये टच इनपुट के बजाय फिजिकल कंट्रोल पर फोकस के साथ मॉड्यूलर बिल्ड का इस्तेमाल करता है।
CMF Headphone Pro में फिजिकल कंट्रोल हैं, जिसमें वॉल्यूम, प्लेबैक और नॉइज कंट्रोल के लिए एक रोलर डायल, बेस और ट्रेबल लेवल को एडजस्ट करने के लिए एक एनर्जी स्लाइडर और एक कस्टमाइजेबल बटन शामिल है। यूजर्स इन कंट्रोल को, साउंड सेटिंग्स और पर्सनल साउंड प्रोफाइल के साथ, Nothing X एप का इस्तेमाल करके कॉन्फिगर कर सकते हैं। ये पर्सनल साउंड को सपोर्ट करता है, जो इंडिविजुअल हियरिंग कैरेक्टरिस्टिक्स के आधार पर ऑडियो आउटपुट को ट्यून करने के लिए ईयर प्रोफाइल डेटा का इस्तेमाल करता है।
CMF का कहना है कि Headphone Pro एक बार चार्ज करने पर ANC के बिना 100 घंटे तक या ANC ऑन होने पर 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है। USB टाइप-C पर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, पांच मिनट के चार्ज से ANC बंद होने पर आठ घंटे तक सुनने का समय मिलता है। कंपनी के मुताबिक, इसे पूरी तरह चार्ज होने में दो घंटे से भी कम समय लगता है। ये हेडफोन USB टाइप-C से टाइप-C केबल का इस्तेमाल करके स्मार्टफोन से चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: अपनी प्राइवेसी की है चिंता? Grok को अपनी AI जनरेटेड इमेज बनाने से ऐसे रोकें |
|