search

बलरामपुर में बुलडोजर एक्शन, जमींदोज की गई जंगल की जमीन पर बनी मजार

Chikheang Yesterday 19:26 views 898
  

50 वर्ष से अधिक पुरानी मजार पलक झपकते ही बनी मलबे का ढेर



जागरण संवाददात, बलरामपुर : संरक्षित वन क्षेत्र उदयीपुर गांव के कोल्हुआ में अवैध तरीके से बनवाई गई 50 वर्ष पुरानी एक मजार पर रविवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। जंगल की जमीन पर बनी अवैध मजार को हटवाने के लिए वन विभाग भी प्रयास कर रहा था।

वन विभाग ने देहात कोतवाली पुलिस के सहयोग से अवैध रूप से निर्मित मजार को पल भर में ध्वस्त करा दिया। इस मजार के धवस्तीकरण के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही, जिससे शांति व्यवस्था कायम रही। इसके साथ ही साथ प्रशासन ने अब अनाधिकृत रूप से निर्मित सभी मजारों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है।

क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री ने बताया कि संरक्षित वन क्षेत्र में यह मजार 50 वर्ष से अधिक पुरानी थी। वर्षों पहले लोगों ने जंगल की जमीन पर कब्जा कर मजार को बनवाया था। इसकी पूरी जांच की गई।

वन विभाग ने भी इसे अनाधिकृत घोषित कर दिया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बुलडोजर से पूरी मजार को ध्वस्त करा दिया गया है। इस पर किसी प्रकार की आपत्ति अथवा विवाद करने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
अन्य मजारों की भी चल रही जांच

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि जिले में कई स्थानों पर अवैध रूप से मजारों का निर्माण कराया गया है। सभी मजारों के भूमि स्वामित्व की जांच की जा रही है। अवैध रूप से जमीन कब्जा कर बनाई गई सभी मजारों के विरुद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कहीं पर भी कोई भी अवैध निर्माण रहने नहीं दिया जाएगा। सरकारी जमीन पर कोई कब्जा कर अपनी आस्था को व्यक्त नहीं कर सकता है, यह कानून के खिलाफ है। पूर्व में भी इसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150413

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com