search

Indian Railway News: फिरोजाबाद में सर्दी से चटकी रेल पटरी, वंदे भारत सहित कई ट्रेनें हुईं प्रभावित

Chikheang 1 hour(s) ago views 372
  

Indian Railway News: रेल पटरी चटकने से फिरोजाबाद में ट्रेनें प्रभावित रहीं।  



संस.जागरण, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद)। टूंडला-कानपुर रेलखंड के बलरई रेलवे स्टेशन के पूर्वी यार्ड में सोमवार सुबह सर्दी के चलते रेलवे लाइन चटक गईं। जिसके चलते ट्रेनों को काशन देकर चलाया गया। पांच घंटे बाद पटरी ठीक हो सकी।

सोमवार सुबह सवा सात बजे बलरई रेलवे स्टेशन के खंभा नंबर 1179/6 के समीप डाउन लाइन में फ्रैक्चर हो गया। जिसके चलते वंदेभारत एक्सप्रेस को बलरई रेलवे स्टेशन पर रोका गया। रेल कर्मचारियों ने रेलवे लाइन की अस्थाई मरम्मत कर ट्रेनों को 20 किलोमीटर प्रति घंटे का काशन देकर निकाला।


इस दौरान प्लेटफार्म पर यात्री परेशान हो उठे। यात्री दिनेश कुमार ने बताया कि वंदे भारत जैसी देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन के लिए भी इंतजार करना पड़ा।  


इस दौरान मुरी एक्सप्रेस, नेताजी, जोधपुर-हावड़ा समेत कई ट्रेन प्रभावित रहीं। रेलवे की टीम ने दोपहर 12 बजे फिश प्लेट लगाकर फ्रैक्चर को सही किया। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह रेल लाइन में फ्रैक्चर हुआ था। जिसे कुछ देर में सही करा दिया गया।


सर्दी में चार घंटे की देरी से चलीं ट्रेनें, तीन रद



धूप निकलने के साथ ट्रेनों के समय संचालन में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। सोमवार को सर्दी के बीच ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चार घंटे तक की देरी से चलीं। रेल प्रशासन ने अधिक देरी से चल रहीं अप की नार्थ ईस्ट, डाउन की सूबेदारगंज सुपरफास्ट और महानंदा को रद कर दिया।

वहीं दिल्ली की ओर जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का, अवध दो-दो घंटे, तेजस, नीलांचल ढाई-ढाई घंटे, मदार अमृत भारत चार घंटे व कानपुर की ओर जाने वाली तेजस ढाई घंटे की देरी से टूंडला स्टेशन पहुंचीं। (संस)
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151219

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com