लाहुल में बफीर्ली सड़क पर पंजाब नंबर की गाड़ी में छत पर बैठकर सफर करता पर्यटक।
जागरण संवाददाता, केलंग। हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति जिले में बर्फीली वादियों में पर्यटक ट्रैफिक नियम तोड़कर जान जोखिम में डाल रहे हैं। कुछ पर्यटक यातायात नियमों का उल्लंघन करते दिख रहे हैं। कहीं पर स्टंटबाजी तो कहीं पर बर्फीली सड़क पर वाहनों के ऊपर चढ़कर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
सोमवार को भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पर्यटक चलती गाड़ी में छत पर बैठा दिख रहा है।
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस पर्यटक वाहन का चालान काटकर कानून का सबक सिखा दिया है। पुलिस ने पर्यटक वाहन का 3500 रुपये का चालान काटा है। हिमाचल पुलिस ने पंजाब नंबर के वाहन का चालान करते हुए पंजाबी गाने जट दियां टोरा न, जट तुरदा मड़िक दे नाल, के साथ इसका वीडियो भी साझा किया है।
जोखिम भरा हो सकता है नियमों का उल्लंघन
लाहुल निवासी मोहन लाल, टशी व सोमदेव ने कहा कि लाहुल-स्पीति की वादियों में पर्यटकों को सभी नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि यहां की यात्रा सुगम हो और यादगार बने, लेकिन यहां पर नियमों को ताक पर रखकर वादियों की सैर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों को दरकिनार कर इस तरह की हरकतें करना जोखिमभरा भी हो सकता है।
क्या कहती हैं एसपी
एसपी लाहुल-स्पीति शिवानी मेहला ने पर्यटकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना न करें। यदि कोई नियमों को धत्ता दिखाते हुए पाया गया तो, इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बैजनाथ के उतराला में कार खाई में गिरने से 4 युवकों की मौत, एक पपरोला में करता था फोटोग्राफी का काम
यह भी पढ़ें: हिमाचल: CM सुक्खू का गृह जिला संभालेंगी राजस्थान की युवा IAS अधिकारी, कौन हैं गंधर्वा राठौर? |