search

समस्तीपुर जंक्शन पर बड़ी लापरवाही: जयनगर–हावड़ा एक्सप्रेस में फंसा हाइड्रेंट पाइप, 90 मिनट तक रुकी रही ट्रेन

LHC0088 1 hour(s) ago views 358
  

Railway Hydrant Pipe Accident- हाइड्रेंट पाइप लुढ़ककर लोको से दसवें कोच में फंस गया। फोटो: जागरण  



जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Jaynagar Howrah Express Incident: स्थानीय जंक्शन पर सोमवार रात एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर आगमन के दौरान ट्रेन संख्या 13032 जयनगर–हावड़ा एक्सप्रेस के साथ गंभीर लापरवाही सामने आई। मुजफ्फरपुर छोर पर वाटरिंग कार्य के लिए असुरक्षित ढंग से रखा गया हाइड्रेंट पाइप लुढ़ककर लोको से दसवें कोच (संख्या 142422) में फंस गया।

पाइप प्लेटफॉर्म और कोच के बीच जाम हो गया और करीब 140 मीटर तक ट्रेन के साथ घिसटता रहा। इस दौरान प्लेटफॉर्म की कोपिंग टाइल्स क्षतिग्रस्त हो गईं और यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधन और तकनीकी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। गैस कटर की मदद से पाइप को काटकर सुरक्षित रूप से हटाया गया। जांच में प्रभावित कोच के निचले हिस्से में स्थित लैवेटरी क्षेत्र को नुकसान पहुंचा, जबकि पीछे लगे कोच का फुटबोर्ड भी मुड़ गया।

तकनीकी टीम द्वारा अंडरगियर की गहन जांच और आवश्यक मरम्मत के बाद ट्रेन को फिट घोषित किया गया। इसके बाद रात 12:35 बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया, जबकि सुरक्षा के मद्देनजर दो एस्कॉर्ट स्टाफ भी लगाए गए। इस घटना के कारण ट्रेन करीब 90 मिनट तक जंक्शन पर खड़ी रही।

मामले को गंभीर मानते हुए मंडल प्रशासन ने कार्रवाई की है। संबंधित ठेकेदार फर्म पर टेंडर शर्तों के तहत जुर्माना लगाया गया है, वहीं कार्य की निगरानी कर रहे वरीय अनुभाग अभियंता के खिलाफ रेल सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घटना के बाद प्लेटफॉर्म से सभी हाइड्रेंट और पाइप हटाकर उन्हें रनिंग लाइन से सुरक्षित दूरी पर रखवाया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्र ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149267

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com