ईरान ने जाम किया स्टारलिंक (प्रतीकात्मक फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान में स्टारलिंक की इंटरनेट सेवाएं भी पूरी तरह से रोक दी गई हैं। ईरान में विपक्ष के लोग इस इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन अब सरकार ने इस पर भी रोक लगा दी है, जिससे सूचना का पूरा प्रवाह पूरी तरह से रुक गया है।
ईरान में सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन जारी हैं। इस हिंसक प्रदर्शन में 648 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 10 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ईरान में \“किल स्विच\“
ईरान में दो हफ्ते पहले बढ़ती महंगाई और आर्थिक तंगी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हुए, जो कि हिंसक झड़पों में तब्दील हो गए। सरकार ने
ईरानी सरकार ने विरोध प्रदर्शनों के तेज होने के साथ ही इंटरनेट की पहुंच को पूरी तरह से बंद करने की कोशिश की है। सरकार के इस कदम को \“किल स्विच\“ रणनीति के रूप में जाना जाता है।
दुनियाभर के देश संकट की स्थिति में गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। ईरान की सरकार ने प्रदर्शनकारियों के बीच सूचना की कनेक्टिविटी को रोकने के लिए यह कदम उठाया है।
ईरान ने जाम किया स्टारलिंक
एलन मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स के स्वामित्व वाली सैटेलाइट कंपनी स्टारलिंक को जाम करना ज्यादा मुश्किल नहीं रहा। स्टारलिंक के जीपीएस सिग्नलों में बाधा डालकर इसकी सेवा को आसानी से बाधित किया जा सकता है। ईरानी सरकार ने प्रदर्शनकारियों का दुनिया के साथ कनेक्शन कट करने के लिए यह कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें- \“मैं जो चाहे वो करूं, मेरी मर्जी\“, चीन ने उड़ाया ट्रंप का मजाक; शेयर किया AI वीडियो
यह भी पढ़ें- ईरान से क्या-क्या खरीदता और बेचता है भारत? जानिए ट्रंप के 25% एक्स्ट्रा टैरिफ का कितना होगा असर |
|