प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, कौशांबी। सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को समय रहते उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने अहम पहल की है। सड़क दुर्घटना पीड़ितों को गोल्डन आवर में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के छह हॉटस्पॉट प्वाइंटों पर 108 एंबुलेंस को हमेशा तैनात रखा गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जनपद में संदीपन घाट थाने के पास, आलमचंद सीएचसी रोड, कोखराज थाने के पास, टेढ़ीमोड़ (कानपुर-प्रयागराज हाईवे), सैनी रोड एवं अजुहा को हॉटस्पाट प्वाइंट के रूप में चिन्हित किया गया है।
इन स्थानों पर 108 एंबुलेंस की तैनाती से दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराने के लिए पांच सरकारी अस्पतालों को चिन्हित किया गया है।
इनमें ट्रॉमा सेंटर नरसिंहपुर कछुआ, सीएचसी सिराथू, सीएचसी कड़ा, पीएचसी मूरतगंज और सीएचसी आलमचंद शामिल हैं। इसके साथ ही छह निजी अस्पतालों वंदना हॉस्पिटल सिराथू, नीवि अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर सिराथू, नवजीवन हास्पिटल कसिया, देवेश हॉस्पिटल महगांव, नारायण स्वरूप हॉस्पिटल एवं मधु वाचस्पति हॉस्पिटल कोइलहा में भी सड़क दुर्घटना पीड़ितों को निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- बहन से झगड़े की बात सुन युवक हुआ आग बबूला...चाचा के घर पर कर दी ताबड़तोड़ बमबाजी, इलाके में फैली सनसनी |