शव पहुंचते ही एनएच-722 जाम, पुलिस वाहनों में तोड़फोड़
जागरण संवाददाता, छपरा(सारण)। अमनौर थाना क्षेत्र के मदरौली अपहर गांव निवासी राजन गुप्ता के पुत्र शिवम कुमार की हत्या के बाद मंगलवार को पूरे इलाके में जनाक्रोश फूट पड़ा। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शिवम का शव गांव पहुंचा, स्वजनों के चीत्कार और ग्रामीणों के आक्रोश ने उग्र रूप ले लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा–रेवा एनएच-722 को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
पथराव से पुलिस की क्षतिग्रस्त गाड़ियां
जानकारी के अनुसार शिवम कुमार 31 दिसंबर को अचानक घर से लापता हो गया था। स्वजनों द्वारा लगातार खोजबीन किए जाने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
11 जनवरी को गांव के समीप झाड़ियों से शिवम का शव बरामद होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सदर अस्पताल छपरा और इसके बाद पटना में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार की सुबह शव गांव लाया गया।
उग्र भीड़ को समझाते पुलिस पदाधिकारी
शव पहुंचते ही माहौल पूरी तरह बदल गया। सुबह करीब आठ बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण शव को लेकर भेल्दी चौक के पास एनएच-722 पर पहुंच गए और सड़क जाम कर दिया।
ग्रामीण हत्या के खुलासे और आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। देखते ही देखते जाम उग्र हो गया और दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे यात्रियों, स्कूली बच्चों और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सड़क जाम कर धरना पर बैठे ग्रामीण
स्थिति बिगड़ती देख कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने का प्रयास शुरू किया। अमनौर रोड पर जलालपुर चौक के पहले तैनात पुलिस बल को ग्रामीणों के तीखे आक्रोश का सामना करना पड़ा।
इसी दौरान उपद्रवियों ने पुलिस के दो बोलेरो वाहनों और एक बस को क्षतिग्रस्त कर दिया। दोनों बोलेरो को सड़क और पास के खेत में धकेलकर पलट दिया गया, जबकि बस में भी तोड़फोड़ की गई।
घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा एसडीओ निधि कुमारी और एसडीपीओ नरेश पासवान भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों से बातचीत कर उन्हें शांत कराने और जाम हटाने का प्रयास किया।
प्रशासन की ओर से भरोसा दिलाया गया कि हत्याकांड की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भेल्दी बाजार की अधिकांश दुकानें स्वतः बंद हो गईं। पूरे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल बना रहा। खबर लिखे जाने तक एनएच-722 पर जाम की स्थिति पूरी तरह समाप्त नहीं हो सकी थी।
पुलिस प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और अतिरिक्त बल की तैनाती कर स्थिति को सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।