search

365 दिन, 8 फिल्में, यादगार किरदार... 2025 रहा इस बॉलीवुड एक्टर के नाम

cy520520 10 hour(s) ago views 997
  

2025 में बॉलीवुड में छाया रहा ये एक्टर/ फोटो- Instagram



जागरण न्यूजनेटवर्क। साल 2025 को अगर किसी अभिनेता के नाम से याद किया जाएगा, तो वह नाम है विनीत कुमार सिंह। यह वर्ष उनके लिए सिर्फ काम की संख्या का नहीं, बल्कि पहचान, स्वीकार्यता और स्थायित्व का साल रहा। बिना किसी दिखावे या आक्रामक प्रचार के, विनीत ने अपने अभिनय की विविधता, निरंतरता और असर से खुद को थिएटर और ओटीटी—दोनों का भरोसेमंद चेहरा बना लिया।

एक ही कैलेंडर वर्ष में आठ रिलीज के साथ विनीत कुमार सिंह 2025 में भारतीय सिनेमा और स्ट्रीमिंग की दुनिया में हर जगह नज़र आए—लेकिन ओवरएक्सपोज नहीं हुए। यह संतुलन ही उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।
वाराणसी से मुंबई तक का 20 साल लंबा संघर्ष

24 अगस्त 1983 को वाराणसी में जन्मे विनीत कुमार सिंह के लिए यह मुकाम अचानक नहीं आया। दो दशकों तक छोटे रोल, संघर्ष, अस्वीकृतियां और इंतजार उनके करियर का हिस्सा रहे। बॉक्स ऑफिस की सफलता उनसे लंबे समय तक दूर रही, लेकिन 2025 ने उस मेहनत का पूरा हिसाब बराबर कर दिया।

यह भी पढ़ें: संजय दत्त की लाश बना, सुनील शेट्टी का डुप्लीकेट... 800 करोड़ी फिल्म देकर इस एक्टर ने 2025 में किया धमाका

[img]https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/13/template/image/[image]---9422707-1768277681338.jfif[/img]  

आठ फिल्में, हर रंग का अभिनय

  • 2025 में विनीत की फिल्मोग्राफी किसी अभिनय पाठ्यक्रम से कम नहीं रही—
  • मैच फिक्सिंग — राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली इस फिल्म में संयमित और सशक्त लीड परफॉर्मेंस
  • छावा — साल की सबसे बड़ी व्यावसायिक सफलताओं में शामिल, बॉक्स ऑफिस का निर्णायक पल
  • सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव — जमीनी सिनेमा और सामूहिक अभिनय का सच्चा उत्सव
  • जाट — मस्सी एक्शन ड्रामा, जिसने उनके मेनस्ट्रीम अपील को और मजबूत किया
  • रंगीन (प्राइम वीडियो) — टोन और शैली में बड़ा बदलाव, ऑफबीट और परतदार किरदार
  • निशांची — डार्क और टेक्सचर्ड क्राइम ड्रामा, अभिनय की गहराई का प्रमाण
  • रंगबाज — अक्टूबर में ZEE5 पर फीचर फिल्म के रूप में री-रिलीज़, किरदार फिर चर्चा में
  • तेरे इश्क में — स्पेशल अपीयरेंस, जिसने स्टार-ड्रिवन प्रोजेक्ट में अलग पहचान बनाई


इन सभी प्रोजेक्ट्स में विनीत कभी मुख्य भूमिका में दिखे, कभी प्रभावशाली सहायक किरदार में, तो कभी खलनायक या स्पेशल अपीयरेंस में। उन्होंने साबित किया कि वे किसी एक श्रेणी में बंधे अभिनेता नहीं हैं।
बॉक्स ऑफिस की ताकत और आलोचकों की सराहना

जहां अभिनय ने उनकी पहचान बनाई, वहीं छावा जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उनकी विश्वसनीयता स्थापित की। फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रही और इसके हर परफॉर्मेंस की तरह विनीत का काम भी आलोचकों और पुरस्कार जूरी का ध्यान खींचने में सफल रहा।

थिएटर और ओटीटी—दोनों पर लगातार सफल प्रोजेक्ट्स के चलते 2025 में उनका कमर्शियल ट्रैक रिकॉर्ड कई समकालीन अभिनेताओं से मजबूत दिखाई दिया।
सम्मान, पुरस्कार और इंडस्ट्री में नई हैसियत

2025 में विनीत कुमार सिंह को कई पुरस्कार और सम्मान मिले, खासकर छावा के लिए। इंडस्ट्री में उनकी छवि अब एक ऐसे अभिनेता की बन चुकी है जिस पर फिल्ममेकर भावनात्मक वजन, कहानी की विश्वसनीयता और परफॉर्मेंस-ड्रिवन सिनेमा के लिए भरोसा कर सकते हैं।

साल के अंत तक विनीत ‘अंडररेटेड’ टैग से पूरी तरह बाहर निकल चुके थे और एक बैंकएबल, परफॉर्मेंस-फर्स्ट अभिनेता के रूप में स्थापित हो चुके थे।

[img]https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/13/template/image/[image]---2400353-1768277735142.jfif[/img]  
पिता बनने का निजी पड़ाव

पेशेवर सफलता के बीच 2025 ने विनीत के जीवन में एक बेहद निजी और अहम मोड़ भी लाया—वे पिता बने। उन्होंने सार्वजनिक रूप से साझा किया कि पितृत्व ने उनकी प्राथमिकताओं को बदला और उन्होंने कुछ समय के लिए काम से दूरी बनाकर अपने परिवार को समय दिया।

तेज़ रफ्तार इंडस्ट्री में यह फैसला उनके व्यक्तित्व को और मानवीय बनाता है—और उनके ज़मीन से जुड़े स्वभाव को दर्शाता है।
संतुलन का साल, थकान का नहीं

विनीत कुमार सिंह के लिए 2025 सिर्फ काम की भरमार का साल नहीं था, बल्कि सोच-समझकर चुने गए प्रोजेक्ट्स का वर्ष रहा। हर फिल्म ने उनके अभिनय का नया पहलू दिखाया—कहीं स्केल, कहीं संवेदना, कहीं हिंसा, कहीं हास्य, कहीं अंधकार।

उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि सम्मान, प्रासंगिकता और सफलता के लिए किसी अभिनेता का सिर्फ “हीरो” या “कैरेक्टर आर्टिस्ट” होना जरूरी नहीं।

[img]https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/13/template/image/[image]---5619757-1768277894817.jfif[/img]  
आगे की राह

2026 के करीब आते-आते विनीत कुमार सिंह अब उस मुकाम पर हैं जहाँ उनसे सिर्फ अच्छे अभिनय की नहीं, बल्कि सोच-समझकर किए गए चुनावों की उम्मीद की जा रही है। अब सवाल यह नहीं है कि वे हर जगह होंगे या नहीं—बल्कि यह है कि वे कहाँ और क्यों दिखेंगे।
एक बात तय है—

2025 विनीत कुमार सिंह के लिए सिर्फ अच्छा साल नहीं था, यह उनके करियर को परिभाषित करने वाला साल था।

यह भी पढ़ें: Deepika Padukone की बेटी दुआ के फेस रिवील के बीच, छावा एक्टर ने शेयर की अपने बेबी की पहली तस्वीर
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147259

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com