बजट से पहले खरीदने लायक 5 शेयर
नई दिल्ली। 1 फरवरी को भारत का यूनियन बजट 2026-27 (Union Budget 2026) पेश किया जाएगा। बजट से कई सेक्टरों को लाभ मिल सकता है। ऐसे में उन सेक्टरों के शेयर अभी खरीदने पर कमाई हो सकती है, जिन्हें बजट में बूस्ट मिलने की उम्मीद है। इसी के तहत ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें कहा गया है कि बजट की तैयारियों से जाहिर है कि सरकार की मंशा घरेलू मांग को बढ़ाने, प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को फिर से शुरू करने और रोजगार पैदा करने की है। इन्हीं लक्ष्यों के इर्ग-गिर्द बजट में बड़े एलान हो सकते हैं। साथ ही सरकार राजकोषीय अनुशासन बनाए रखने और आर्थिक प्राथमिकताओं को लॉन्ग-टर्म विकसित भारत 2047 विजन के साथ जोड़ने पर भी जोर दे रही है।
किन सेक्टरों को मिल सकता है फायदा?
मोतीलाल ओसवाल ने उम्मीद जताई है कि बजट में ईज ऑफ डुइंग बिजनेस को बेहतर करने और राजकोषीय मजबूती को सपोर्ट करने के लिए इनकम-टैक्स, GST और कस्टम्स को आसान बनाने पर फोकस किया जाएगा। साथ ही क्रेडिट और इंसेंटिव के जरिए कृषि, MSMEs, मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, ज्यादा डिफेंस कैपिटल खर्च, EVs और रिन्यूएबल्स के लिए टार्गेटेड सपोर्ट दिया जाएगा।
वहीं हाईवे, लॉजिस्टिक्स, डिफेंस, रेल फ्रेट कॉरिडोर और कनेक्टिविटी में मजबूत कैपिटल खर्च की उम्मीद है, जिसके साथ स्किलिंग, ग्रामीण समृद्धि, महिला सशक्तिकरण, AI अपनाने, क्लाइमेट एक्शन और डिजिटल फाइनेंस पर जोर दिया जाएगा ताकि भारत के आर्थिक विस्तार के अगले चरण को मजबूती मिल सके। इन सभी सेक्टरों के मद्देनजर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी के लिए कुछ शेयरों के नाम भी सुझाए हैं।
इन शेयरों में आ सकती है तेजी
टीवीएस मोटर
यूपीएल
भारत डायनामिक्स
एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज
डालमिया भारत
कितनी आ सकती है तेजी?
मोतीलाल ओसवाल के अनुसार ऊपर बताए गए शेयरों में 5 से 10 फीसदी की तेजी आ सकती है। ध्यान रहे कि ब्रोकरेज फर्म ने इन शेयरों के लिए 1-3 महीने का टाइम फ्रेम बताया है। यानी 1-3 महीनों तक ये शेयर ऊपर चढ़ सकते हैं। मगर इसने ये भी स्पष्ट किया है कि ये शेयर हाई रिस्क वाले हैं।
ये भी पढ़ें - सोलर पावर से सबमर्सिबल पंप तक बनाने वाली कंपनी को कर्नाटक सरकार से मिला ₹654 Cr का ठेका, 6% उछला शेयर
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |
|