जागरण संवाददाता, हमीरपुर। बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर के घर में आग लग गई। जिसमें घर में रखा लाखों का गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित का आरोप है कि सूचना देने के बाद पुलिस नही आई। इस घटना से मजदूर का परिवार बेहाल नजर आ रहा है।
पतारा गांव निवासी बिहारी प्रजापति के कच्चे मकान में बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिससे परिवार में हलचल मच गई और सभी जान बचाकर घर से बाहर भागे। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरा घर जलने लगा, जिससे घर में रखे बिजली का बिल भरने के लिए 50 हजार रुपये, गहने समेत सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
वहीं, आग लगी देख एकत्र हुए मुहल्ले वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित बिहारी प्रजापति और मुहल्ले के अन्य लोगों ने बताया कि घर के पास ही देशी शराब का ठेका है, जिसके चलते आसपास शराबियों का जमावड़ा देर रात तक लगा रहता है जो आए दिन नशे में उत्पात मचाते रहते हैं, जिसका कई बार मुहल्ला वासियों ने विरोध भी किया है।
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि किसी शराबी द्वारा आग लगाई गई है। पीड़ित का आरोप है कि घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई परंतु कोई भी मौके पर नहीं आया। उन्होंने कहा कि आग से सबकुछ जल गया है। जिससे अब खाने के साथ ही पहनने को कपड़े तक नहीं बचे हैं।
इस घटना से स्वजन का रो-रोकर बेहाल है। सूचना के बाद भी पुलिस के पहुंचने से ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुरारा रामआसरे सरोज ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। सूचना मिलने पर रात में ही यूपी 112 व थाने के दारोगा को जांच के लिए भेजा गया था। |
|