REET Admit Card 2025 released
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर (RSSB) की ओर से शिक्षक भर्ती 2025 ग्रेड 3 परीक्षा के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। जिन भी अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वे तुरंत ही आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड (REET Mains Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं।
एग्जाम डेट एवं शिफ्ट
राजस्थान शिक्षक भर्ती एग्जाम का आयोजन 17, 18, 19 और 20 जनवरी 2026 को राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा के लिए टाइमिंग सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक रहेगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के लिए टाइमिंग अपरान्ह 3 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक रहेगी।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की स्टेप्स
- राजस्थान रीट मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको जिस परीक्षा (प्राइमरी या अपर प्राइमरी टीचर) का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है उससे संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब लॉग इन डिटेल (एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं कैप्चा कोड) दर्ज करके सबमिट करनी होगी।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे अब डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
RSSB Primary & Upper Primary School Teacher Admit Card 2026 Link
एग्जाम पैटर्न
आरएसएसबी प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी टीचर भर्ती में म्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र के लिए पूर्णांक 300 अंकों के लिए रहेगा अर्थात प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक प्रदान किये जायेंगे। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है, प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक-तिहाई अंक की कटौती की जाएगी। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- RSSB Forest Guard Recruitment 2026: राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन जल्द होंगे स्टार्ट |
|