प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, लखनऊ। परिवहन निगम के बस बेड़े में 50 और इलेक्ट्रिक बसें शामिल हुई हैं। इनमें से आधे से अधिक बसों के संचालन का लाभ राजधानी को भी मिलेगा। इन बसों का आवागमन प्रयागराज के अलावा लखनऊ से कानपुर के बीच भी होगा। फिलहाल माघ मेले के दौरान प्रयागराज ही बसों के आवागमन का केंद्र बना है।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े 200 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होनी हैं। पहले चरण में 50 इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं। उनमें से 12 बसों का संचालन प्रयागराज से वाराणसी के बीच शुरू किया गया है। इतनी ही बसें प्रयागराज से कानपुर के लिए चलेंगी।
प्रधान प्रबंधक संचालन अनिल कुमार ने बताया 10 बसें प्रयागराज से लखनऊ आवागमन करेंगी। शेष 16 बसें कानपुर से लखनऊ के बीच चलाने की योजना है। इलेक्ट्रिक बसों के लिए आलमबाग बस टर्मिनल की पार्किंग में चार्जिंग स्टेशन तैयार किया गया है।
ऐसे में बसों का संचालन करने में समस्या नहीं आएगी। इन बसों के आवागमन की समय सारिणी व किराया जल्द ही जारी किया जाएगा, ताकि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में समस्या न हो।
यह भी पढ़ें- यूपी में अब हाइटेक ड्रोन से सुलझेगी रेल हादसों की गुत्थी, घटना के बाद तैयार किए जाएंगे एरियल वीडियो
डबल डेकर का सिर्फ ट्रायल, लखनऊ को नहीं मिली बसें
बीते वर्ष महाकुंभ के साथ ही परिवहन निगम को फरवरी 2025 में ही रोडवेज को डबल डेकर बसें भी मिलना शुरू हो गया था। कुछ माह बाद सात डबल डेकर बाराबंकी डिपो की कार्यशाला पहुंच गई हैं, उनमें से कुछ का लखनऊ से अयोध्या मार्ग पर ट्रायल जरूर हुआ लेकिन, बसों की चार्जिंग की व्यवस्था न होने से संचालन नहीं हो सका है।
उल्लेखनीय है कि इन बसों का उद्घाटन सात सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से कराया गया था। बसों का पंजीकरण कराने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। संचालन शुरू होने का इंतजार है। यही वजह है कि नई इलेक्ट्रिक बसें लखनऊ क्षेत्र को नहीं दी गई हैं। |
|