सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, आगरा। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना में एडीए द्वारा ग्वालियर रोड पर विकसित की जा रही टाउनशिप अटलपुरम के आवासीय भूखंडों का आवंटन 16 जनवरी को सूरसदन में लॉटरी पद्धति से होगा। सेक्टर चार, पांच, छह व सात के 518 आवासीय भूखंडों के लिए 673 आवेदन ऑनलाइन आए थे। इनमें से दो को पात्र नहीं पाया गया, जबकि 18 ने रिफंड वापस ले लिया।
518 भूखंडों के लिए पात्र पाए गए 653 आवेदक
ककुआ व भांडई में 138 हेक्टेयर भूमि में विकसित की जा रही टाउनशिप के सेक्टर चार, पांच, छह व सात के आवासीय भूखंडों की ऑनलाइन बुकिंग 21 नवंबर से 22 दिसंबर तक हुई। आवेदन पत्रों की जांच के बाद आवेदकों को त्रुटि सुधार के लिए आठ जनवरी तक का समय दिया गया था। दो के आवेदन पात्र नहीं होने पर रद किए गए, जबकि 18 ने अपना आवेदन वापस ले लिया।
श्रेणी, आवेदक, पात्र आवेदक, अपात्र आवेदक, रिफंड
एमआईजी-3, 470, 462, 2, 6
एचआईजी, 162, 156, -, 6
सुपर एचआईजी, 41, 35, - 6
योग, 673, 653, 2, 18
एडीए उपाध्यक्ष एम. अरून्मोली के अनुसार सूरसदन में 16 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से लॉटरी पद्धति से भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। सेवानिवृत्त न्यायाधीश की उपस्थिति में बच्चे लाटरी निकालेंगे। |