deltin33 • The day before yesterday 08:56 • views 968
KVS NVS Admit Card 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालयों एवं नवोदय विद्यालयों में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल सीबीएसई की ओर से केवीएस और एनवीएस में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नबंर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन का उपयोग करना होगा।
KVS NVS Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन नबंर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन का उपयोग करें।
- लॉगिन डिटेल को भरने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन होगी परीक्षा
टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 10 और 11 जनवरी, 2026 को किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2.30 बजे से लेकर 4.30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा वाले दिन निर्धारित समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें। इसके साथ ही परीक्षा वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ को भी जरूर साथ लेकर जाएं। अन्यथा बगैर एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: DTU Delhi Admit Card 2026: डीटीयू नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड |
|