search

बोकारो तनिष्क डकैती प्रयास: बिहार के गिरोह पर शक, पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी

deltin33 1 hour(s) ago views 248
  

बोकारो के सेक्टर चार स्थित तनिष्क शोरूम। (फाइल फोटो)  



जागरण संवाददाता, बोकारो। Tanishq Robbery Attempt: झारखंड के बोकारो जिले के सेक्टर चार स्थित तनिष्क शोरूम में बिना मास्क लगाए डकैती का प्रयास करने वाले अपराधियों की तलाश में बोकारो पुलिस ने झारखंड से लेकर बिहार के कई इलाकों में दबिश तेज कर दी है। पुलिस को आशंका है कि वारदात को अंजाम देने वाले बिहार के एक-दो संगठित गिरोह से जुड़े हो सकते हैं।

  

बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी रोही सिंह का गिरोह भी संदेह के घेरे में है। इसके अलावा कुछ अन्य गिरोह भी इसी तर्ज पर घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
कर्मियों की सतर्कता से टल गई थी डकैती की घटना

बताया जा रहा है कि रविवार को सेक्टर चार के तनिष्क शोरूम में डकैती की नीयत से अपराधी घुसे थे, लेकिन शोरूम कर्मियों की सतर्कता से अलार्म बज गया, जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना के बाद बालीडीह और मुफस्सिल स्थित टोल प्लाजा पर जांच की, लेकिन वहां से डकैतों के गुजरने का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला।

वहीं नया मोड़ के सीसीटीवी कैमरों में देवघर नंबर की एक अपाची बाइक से अपराधियों को भागते हुए देखा गया है। पुलिस को आशंका है कि वे उकरीद मोड़ से फोरलेन होते हुए चंदनकियारी या फिर पुरुलिया की ओर फरार हुए हैं। तनिष्क शोरूम में डाका डालने आए डकैत पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना साफ तौर पर कैद हुई है।

सबसे पहले पुलिस की वर्दी जैसी जैकेट पहने दो युवक शोरूम में दाखिल हुए। इनमें से एक के पैरों में पुलिस अधिकारियों की तरह लाल जूते थे, जबकि दूसरे के पैरों में सिपाही की तरह काले जूते। काले जूते पहने आरोपी के हाथ में एक फाइल भी थी। दोनों कुछ देर तक शोरूम में इधर-उधर बातचीत करते रहे, ताकि किसी को संदेह न हो।

इसके बाद इनके अन्य साथी मास्क पहनकर शोरूम में घुसे। जब सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोका तो उन्होंने उसकी बंदूक छीन ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। इसी दौरान हड़बड़ी में एक फाइल शोरूम में ही छूट गई, जो अपराधियों की बताई जा रही है।
गहनों को दो बैग में भरकर ले जाने की थी योजना

डकैतों की योजना गहनों को दो बैग में भरकर फरार होने की थी, लेकिन अलार्म बजते ही वे घबरा गए और खाली बैग भी मौके पर ही छोड़कर भाग निकले। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन घटनास्थल से कुछ निजी कागजात और एक मोबाइल फोन भी बरामद होने की बात सामने आ रही है।

आशंका है कि हड़बड़ी में अपराधी इन्हें वहीं छोड़ गए। बताया जा रहा है कि तीन अपाची बाइक पर कुल सात डकैत सवार होकर आए थे और घटना के बाद अलग-अलग दिशाओं में फरार हो गए। देवघर नंबर की एक अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों को नया मोड़ की ओर भागते देखा गया, जिनमें से एक ने मास्क पहना था, जबकि दो के चेहरे खुले हुए थे।

यह भी पढ़ें- बोकारो में दिनदहाड़े पुलिस की वर्दी में हथियारबंद डकैतों का तनिष्क शोरूम पर धावा, अलार्म बजते ही फरार

पुलिस को अपराधियों की बाइकों के नंबर समेत कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अन्य फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष 23 जुलाई को चास स्थित आस्था ज्वेलर्स में भी डकैती की घटना हुई थी। उस समय भी बिहार के डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि डकैती के बाद भागने के दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था और लूटे गए गहनों को बरामद कर लिया गया था। करीब पांच माह बाद शहर में गहनों की दुकान को निशाना बनाकर यह दूसरी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई है।
अपराधियों तक पहुंच चुकी है पुलिसः एसपी

एसपी बोकारो हरविंदर सिंह ने बताया कि सभी ज्वेलरी दुकान संचालकों के साथ जल्द ही बैठक कर सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम को लेकर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। तनिष्क की घटना में पुलिस काफी हद तक अपराधियों तक पहुंच चुकी है।

अधिक जानकारी साझा करना फिलहाल उचित नहीं है। कर्मियों की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई। अपराधियों द्वारा रेकी कर सुरक्षित भागने की कोशिश को गंभीरता से लिया गया है और पूरे मामले की समीक्षा कर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- SAIL में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, नई परियोजनाओं को लेकर हाई-लेवल कमेटी गठित; ईडी की रिपोर्टिंग बदली
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460724

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com