Lohri 2026 Wishes: लोहड़ी की शुभकामनाएं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। लोहड़ी का पर्व बेहद शुभ माना जाता है। 13 जनवरी को मनाया जाने वाला यह पर्व खुशियों की गर्माहट, ढोल की थाप और नई फसल के आगमन का उत्सव है। यह अग्नि पूजन, खान-पान के साथ-साथ अपनों के साथ जुड़ने और पुराने गिले-शिकवे भुलाकर रिश्तों में नई मिठास घोलने का अवसर है। आइए अपने प्रियजनों को लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां (Lohri 2026 Wishes) देते हैं, जो इस प्रकार हैं -
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं (Lohri Ki Hardik Shubhkamnaye)
- भांगड़ा- गिद्दा की कर लो तैयारी, आ गई लोहड़ी मनाने की बारी, अब सब इकट्ठे हो जाओ, आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ, लोहड़ी की लख-लख बधाइयां।
- लोहड़ी की पवित्र अग्नि आपके जीवन के सभी अंधकारों को मिटा दे और आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि का प्रकाश आए। लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!
- तिल की मिठास और गुड़ का प्यार, आपके जीवन में लाए खुशियों की बहार, लोहड़ी की इस पावन अग्नि में आपके सारे दुख जलकर भस्म हो जाएं, हैप्पी लोहड़ी।
- मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास, मक्की की रोटी और सरसों का साग, दिल की खुशी और अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार!
- लोहड़ी की आग में दहन हों आपके सारे गम, खुशियों के फूलों से महके आपका हर कदम, हैप्पी लोहड़ी।
- पॉपकॉर्न दी खुशबू, मूंगफली दी बहार, लोहड़ी दा त्योहार आन नू तैयार, थोड़ी जेही मस्ती, थोड़ा जेहा प्यार, मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्योहार!
- रब्ब तुहानूं हसदा-खेडदा रखे, ते लोहड़ी दी आग विच तुहाडी सारी परेशानियां खत्म हो जावन। लोहड़ी दी लख-लख बधाइयां!
- यह पहली लोहड़ी आपके वैवाहिक जीवन में प्यार और सौभाग्य की नई किरण लेकर आए। अग्नि देव का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे।
- नन्हे कदमों की आहट और लोहड़ी की ये पहली शाम, आपके बच्चे के जीवन में खुशियां लाए तमाम।
यह भी पढ़ें- Lohri 2026: शादी के बाद है आपकी पहली लोहड़ी? भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना फीका पड़ सकता है दिन
यह भी पढ़ें- Lohri 2026 Date: कब और क्यों मनाया जाता है लोहड़ी का त्योहार? पढ़ें पौराणिक कथा और महत्व
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है। |